Team India (Image Credit- Instagram)
इस समय टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है, जहां इस सीरीज का आगाज रोहित की सेना ने जीत के साथ किया था। वहीं अब तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच कल यानी की 14 जनवरी को होगा, ये मैच इंदौर के मैदान पर खेला जाना है। इस बीच भारतीय टीम के सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें खिलाड़ियों से इंदौर शहर को लेकर सवाल-जवाब हुए हैं।
साल का शानदार आगाज किया है टीम इंडिया ने
दूसरी ओर साल 2024 का टीम इंडिया ने शानदार आगाज किया है, साथ ही टीम रोहित की कप्तानी में ही जीत की कहानी लिख रही है। भारतीय टीम ने साल 2024 का पहला टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था, जिसे रोहित की सेना ने महज डेढ़ दिन में अपने नाम कर लिया था। तो साल का पहला टी20 मैच भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था, उसे भी रोहित एंड कम्पनी ने जीत लिया और साल की दूसरी विजय अपने नाम कर ली। वहीं इंदौर में होने वाले दूसरे टी20 मैच में विराट कोहली भी खेलते हुए नजर आएंगे।
इंदौर शहर के नाम से 2 चीजें पता है टीम इंडिया के खिलाड़ियों को
*टीम इंडिया के खिलाड़ियों से इंदौर शहर के बारे में कुछ सवाल हुए थे।
*खिलाड़ी बोले- हम सिर्फ पोहा और आवेश के नाम से इंदौर शहर को जानते हैं।
*कुछ खिलाड़ियों ने सिर्फ इंदौर के खाने की तारीफ की, आवेश बोले- मेरे शहर में स्वागत है।
*टीम के बल्लेबाजी कोच ने कहा- यहां के पिच पर काफी सारे रन बनते हैं।
टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर ये वीडियो आया सामने
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
इंदौर रवाना होने से पहले विराट कोहली का वीडियो आप लोग भी देखो
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)
दूसरे टी20 मैच के लिए कुछ इस प्रकार हो सकती हैं दोनों टीमें
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान),शुभमन गिल, विराट कोहली, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।
अफगानिस्तान टीम
रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नायब,फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान।