Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

टीम इंडिया के खिलाड़ियों के अलावा कोच भी हैं सुपर फिट, ये देखो Gautam Gambhir का ‘SMASH’

टीम इंडिया के खिलाड़ियों के अलावा कोच भी हैं सुपर फिट ये देखो Gautam Gambhir का SMASH

टीम इंडिया के खिलाड़ियों के अलावा कोच भी हैं सुपर फिट ये देखो Gautam Gambhir का SMASH

Gautam Gambhir (Image Credit- Instagram)

Gautam Gambhir जब से टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं, तब से वो लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। कभी गंभीर का कोई बयान वायरल होता है, तो कभी उनका कोई वीडियो सामने आ जाता है। वहीं इस बार गंभीर ने खुद अपना एक वीडियो शेयर किया है, जो इंटरनेट पर हद से ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

बतौर कोच Gautam Gambhir के लिए कैसा रहा पहला दौरा?

वहीं टीम इंडिया के साथ बतौर कोच Gautam Gambhir का पहला दौरा ठीक-ठाक रहा, जहां टीम को जीत भी मिली और हार का सामना भी करना पड़ा। दरअसल, टीम इंडिया ने हाल ही श्रीलंका का दौरा किया था, वहां टीम पहले 3-0 से टी20 सीरीज जीती थी, उसके बाद भारतीय टीम वनडे सीरीज हार गई और लंका ने उस सीरीज को 2-0 से जीता था।

Gautam Gambhir की फिटनेस टीम इंडिया के खिलाड़ियों जैसी है

*टीम इंडिया के हेड कोच Gautam Gambhir का एक वीडियो हो रहा है सुपर वायरल
*जहां इस छोटे से वीडियो में टीम के कोच गंभीर Badminton खेलते हुए नजर आ रहे हैं
*इस दौरान उन्होंने मारा कमाल का Smash, साथ ही नजर आ रहे हैं सुपर फिट भी
*दूसरी ओर कोच साहब ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- Smash your fears!

आप हैरान रह जाएंगे Gautam Gambhir का ये वीडियो देखकर

View this post on Instagram

A post shared by Gautam Gambhir (@gautamgambhir55)

बाकी खेलों के लिए भी पोस्ट शेयर करते हैं टीम इंडिया के कोच साहब

View this post on Instagram

A post shared by Gautam Gambhir (@gautamgambhir55)

फैन्स ने हार के बाद किया था गौतम गंभीर को Troll भी

टीम इंडिया जब श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हारी थी, तो फैन्स में काफी ज्यादा गुस्सा था। ये फैन्स टीम में हुए कुछ प्रयोगों को लेकर नाराज थे, जिसके बाद इन फैन्स ने टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को काफी Troll किया था और उन्हें लेकर गजब के मीम्स बनाए थे। वैसे गंभीर जब से टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं, तब से वो सभी खिलाड़ियों को ऑलराउंडर बनाने में लगे हुए हैं और कुछ हद तक वो सफल भी साबित होते हुए नजर आ रहे हैं। 

Exit mobile version