Rohit Sharma (Image Credit- Instagram)
फैन्स को अब बस टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने का इंतजार है, साथ ही मेगा टूर्नामेंट के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। ऐसे में हर कोई वर्ल्ड कप के लिए उत्साहित नजर आ रहा है, इस बीच टीम इंडिया के कप्तान यानी की हिटमैन ने भी खास वीडियो शेयर किया है अपने इंस्टाग्राम पर। वैसे इस समय IPL में रोहित अपने बल्ले से सुपर फ्लॉप साबित हो रहे हैं, जहां पिछली 5 पारियों में वो फेल रहे हैं और ये भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है।
कब-कब होंगे टीम इंडिया के मैच?
वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के ग्रुप में ज्यादा मजूबत टीम में नहीं हैं, जहां भारतीय टीम के साथ इस ग्रुप में आयरलैंड, पाकिस्तान, कनाडा और USA जैसे टीमें हैं। रोहित शर्मा की टीम का पहला मैच 5 जून को होगा, जब भारतीय टीम का सामना आयरलैंड से होगा। फिर ने 9 जून को टीम इंडिया न्यूयॉर्क में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगी, 12 जून को रोहित की सेना का सामना USA से होगा और आखिरी ग्रुप मैच में 15 जून को कनाडा के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेगी भारतीय टीम।
रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के सपने देखने शुरू कर दिए हैं
*रोहित शर्मा के सोशल मीडिया पर एक बेहद खास वीडियो आया है सामने।
*वीडियो में टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जर्सी में नजर आ रहे हैं कप्तान रोहित।
*जहां इस जर्सी में अलग-अलग पोज देते हुए नजर आए वीडियो में हिटमैन।
*साथ ही वीडियो में काफी ज्यादा उत्साहित भी नजर आए कप्तान रोहित।
जोश से लबरेज नजर आ रहे हैं रोहित शर्मा इस वीडियो में
A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)
टीम इंडिया की नई जर्सी में खिलाड़ियों की तस्वीरें
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट पर भी डालते हैं एक नजर
शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।