Skip to main content

ताजा खबर

टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को आगामी वर्ल्ड कप में खेलते हुए देखना चाहते हैं मोहम्मद कैफ

टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को आगामी वर्ल्ड कप में खेलते हुए देखना चाहते हैं मोहम्मद कैफ

Mohammad Kaif. (Photo Source: Twitter)

इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। जिसको लेकर ICC ने शेड्यूल भी जारी कर दिया है। बता दें 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप का आगाज होगा। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम अभी से ही अपनी बेस्ट स्क्वॉड चुनने को लेकर विचार विमर्श कर रही है। साथ ही कई दिग्गज खिलाड़ी भी टीम इंडिया को लेकर अपनी राय रख रहे हैं।

दरअसल हाल ही में भारत के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने संजू सैमसन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें उनका कहना है कि संजू सैमसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जिस तरफ से खेला है मैं उससे काफी प्रभावित हुआ हूं। मुझे लगता है वह वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा जरूर होने चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, भारतीय बल्लेबाजी कैसी होनी चाहिए।

दरअसल एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में मोहम्मद कैफ ने कहा कि, मैं संजू सैमसन से बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ हूं। दरअसल उन्होंने चौथे या पांचवें नंबर पर बैटिंग करते हुए काफी अहम पारी खेली है। हालांकि ईशान किशन या अक्षर पटेल को मिडिल ऑर्डर में भेजने का आइडिया बहुत अच्छा नहीं है। दरअसल आपको एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जो लेफ्ट आर्म और लेग स्पिन को खेल सके और संजू सैमसन में उस तरह की क्षमता है।

संजू सैमसन वर्ल्ड कप के लिए बिल्कुल तैयार हैं-  मोहम्मद कैफ

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, अगर आप पिछले मैच को देखें वह जानते थे कि करो या मरो वाला गेम है, ऐसे में वह समझते थे कि अगर वह अच्छा प्रदर्शन नहीं किए तो वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होंगे। लेकिन संजू ने तीसरे वनडे में बेहतरीन प्रदर्शन किया और वह वर्ल्ड कप के लिए बिल्कुल तैयार हैं। इसके साथ ही मोहम्मद कैफ ने वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग XI को लेकर भी बात की।

उन्होंने कहा कि, मैं वास्तव में वेस्टइंडीज दौरे के आधार पर टीम और टीम कॉम्बिनेशन का आकलन नहीं करूंगा। वेस्टइंडीज की टीम खुद संघर्ष कर रही है, दरअसल वह विश्व कप (वनडे) के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर पाई है। लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि भारतीय टीम को एशिया कप में अपनी बेस्ट प्लेइंग XI खिलानी चाहिए।

मैं यह देखना चाहूंगा कि वे एशिया कप में किस तरह की टीम के साथ खेलते हैं और वे कौन से खिलाड़ी हैं जो 15 खिलाड़ियों की टीम में होंगे। अगर आप 15 खिलाड़ियों को चुनना चाहते हैं, तो आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बहुत ज्यादा सुनिश्चित होना होगा, वे कौन से खिलाड़ी होंगे और आपके बैकअप कौन हैं।

यहां पढ़ें- एशिया कप 2023 से पहले भारत को लगा तगड़ा झटका! केएल राहुल और श्रेयस अय्यर हुए बाहर

আরো ताजा खबर

Paarl Royals के साथ की Dinesh Karthik ने नई शुरूआत, उससे पहले खिलाड़ियों को बताई मजेदार बात

Dinesh Karthik (Image Credit- Instagram)विकेट के पीछे और विकेट के आगे Dinesh Karthik ने टीम इंडिया के लिए कई साल शानदार क्रिकेट खेला था, वहीं साल 2024 उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट...

Pat Cummins तो मान चुके हैं कि Virat Kohli टेस्ट से संन्यास लेंगे, मीडिया के सामने दिया अजीब बयान

(Image Credit- Instagram)इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज Virat Kohli ने शानदार अंदाज में किया था, जहां उन्होंने पर्थ टेस्ट मैच में ही शतक ठोक दिया था। जिसके बाद सभी...

तीन क्रिकेटर जिन्होंने साल 2024 में लिया तलाक, उजड़ गया हंसता-खेलता परिवार

Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma (Pic Source-Instagram)Three cricketers who got divorced in 2024: क्रिकेट को अक्सर जेंटलमैन का खेल कहा जाता है। वहीं, क्रिकेट जगत में ऐसे कई दिग्गज खिलाड़ी...

अगर शुभमन गिल तमिलनाडु के होते तो…: पूर्व खिलाड़ी ने शानदार बल्लेबाज को लेकर दिया हैरतअंगेज बयान

Shubman Gill (Photo Source: X)पूर्व खिलाड़ी एस. बद्रीनाथ ने शुभमन गिल के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के खराब प्रदर्शन को लेकर अपना पक्ष रखा है। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया ने 5...