Rishabh Pant (Image Credit-Instagram)
सड़क हादसे के बाद Rishabh Pant ने क्रिकेट की दुनिया में शानदार वापसी की है, वाइट बॉल के अलावा इन दिनों ये खिलाड़ी रेड बॉल में भी अपना कमाल दिखा रहा है। वहीं कीवी टीम के खिलाफ हुए पहले टेस्ट मैच में भी पंत का बल्ला बोला, वहीं मैच हारने के बाद इस खिलाड़ी ने एक रील शेयर की है और वो रील वीडियो सुपर वायरल हो गई है।
उतार-चढ़ाव भरा रहा Rishabh Pant के लिए बेंगलुरु टेस्ट
जी हां, न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में हुआ पहला टेस्ट मैच Rishabh Pant के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहा, इस मैच में पंत की पारी के अलावा उनके छक्कों को भी याद रखा जाएगा। दरअसल टेस्ट मैच के दूसरे दिन पंत चोटिल हो गए थे और उनके घुटने में गेंद लगी थी, लेकिन उसके बाद भी वो दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए। इस दौरान ये बल्लेबाज अपने शतक से चूक गया था और 99 के स्कोर पर बोल्ड हो गया था, जिसने सब का दिल तोड़ दिया था।
Rishabh Pant तो हार के बाद भी Reel शेयर कर रहे हैं
*न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद भी Rishabh Pant ने शेयर की रील वीडियो।
*रील वीडियो में पंत ने लगाई कई सारी मैच से जुड़ी अपनी और टीम की तस्वीरें।
*साथ ही रील में हर्षा भोगले की वो लाइन भी लगाई, जो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को लेकर बोली थी।
*वहीं पंत ने रील वीडियो के इस कैप्शन में शानदार कमबैक करने से जुड़ी बात लिखी है।
टीम इंडिया की हार के Rishabh Pant ने शेयर की ये रील वीडियो
A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant)
Rachin Ravindra को मिला मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड
दूसरी ओर न्यूजीलैंड की तरफ से Rachin Ravindra ने इस टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी की, जहां पहली पारी में इस खिलाड़ी ने 134 रनों की पारी खेली थी। वहीं दूसरी पारी में इस खिलाड़ी के बल्ले से 39 रन निकले थे, वहीं Rachin ने जिस तरह से भारत की इस पिच पर बल्लेबाजी की उसकी सभी ने काफी तारीफ की है।
जीत के बाद कुछ ऐसा था न्यूजीलैंड टीम का नजारा
A post shared by BLACKCAPS (@blackcapsnz)