Team India And Hardik (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया वर्ल्ड कप में एक के बाद एक मैच जीत रही, लेकिन फिलहाल हार्दिक पांड्या इस टीम का हिस्सा नहीं है। चोट के कारण हार्दिक वर्ल्ड कप खेमे से बाहर हैं, उसके बाद भी उनकी नजरें भारतीय टीम के हर मुकाबले पर है। जिसका नजारा इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद देखने को मिला है और पांड्या की इंस्टा स्टोरी काफी वायरल हो रही है।
हार्दिक पांड्या कब हुए थे चोटिल?
वर्ल्ड कप 2023 में हार्दिक पांड्या अपनी पुरी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले के दौरान ऑलराउंडर गेंद रोकते समय चोटिल हो गया था और उसके बाद हार्दिक को मैदान से बाहर जाना पड़ा था। बस उसकी बाद से हार्दिक टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं और उनकी वापसी का भी कोई अता-पता नहीं हैं फिलहाल।
टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दी मात, हार्दिक पांड्या ने इंस्टा पर दिखाए जज्बात
*टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 100 रनों से दी थी करारी मात।
*उसके बाद हार्दिक पांड्या ने लगाई एक इंस्टाग्राम स्टोरी।
*इंस्टा स्टोरी पर पांड्या ने लगाई थी टीम इंडिया की तस्वीर।
*साथ ही पांड्या ने टीम के लिए लिखी अंग्रेजी में एक लाइन भी।
हार्दिक पांड्या की इंस्टा स्टोरी पर डालते हैं एक नजर
जीत के बाद कुछ ऐसा माहौल था टीम इंडिया में
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
अब किससे होगा भारतीय टीम का सामना?
टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 6 मैच जीत चुकी है, वहीं अब टीम का सामना श्रीलंका से होगा और ये मैच 2 तारीख को खेला जाएगा। हाल ही में टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 के फाइनल में लंका को मात देते हुए खिताब अपने नाम किया था, बस इसी हार का बदला लेने के लिए लंका टीम मैदान में उतरेगी। तो टीम इंडिया लगातार 7वां मैच जीतना चाहेगी। वहीं श्रीलंका के बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के खिलाफ भी मुकाबला खेलना है, साथ ही टीम इंडिया इस वक्त अंक तालिका के टॉप पर है और टीम सेमीफाइनल के दरवाजे पर खड़ी है।