BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

टीम इंडिया की जीत का जश्न Yuzvendra Chahal ने भी मनाया, पोस्ट के जरिए कप्तान को बेस्ट बताया

टीम इंडिया की जीत का जश्न Yuzvendra Chahal ने भी मनाया, पोस्ट के जरिए कप्तान को बेस्ट बताया

#image_title

(Image Credit- Instagram)

टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार जीत अपने नाम कर रही है, लेकिन टीम के फैन्स को कई मौकों पर Yuzvendra Chahal की याद आई है। भले ही चहल वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा ना हो, लेकिन उसके बाद भी ये खिलाड़ी टीम को सपोर्ट कर रहा है और भारत की जीत पर पोस्ट शेयर कर रहा है।

काउंटी में कमाल किया था Yuzvendra Chahal ने

जी हां, Yuzvendra Chahal ना तो एशिया कप के लिए चुने गए थे और ना ही वर्ल्ड कप के लिए, ऐसे में इस स्पिन गेंदबाज ने काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया था और वो इंग्लैंड चले गए थे। जहां चहल ने KENT टीम से लाल गेंद के जरिए अपनी फिरकी का जादू चलाया था और 2 मैच में 9 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।

Yuzvendra Chahal टीम इंडिया के सबसे बड़े फैन हैं भाई

*टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप में पाक टीम को दी थी 8वीं बार मात।
*उसके बाद युजी चहल ने सोशल मीडिया पर टीम के लिए पोस्ट किया शेयर।
*Yuzvendra Chahal ने अपने इस पोस्ट में टीम की जमकर की थी तारीफ ।
*तो हार्दिक के साथ वाली एक फनी तस्वीर भी की थी स्पिनर ने शेयर।

एक नजर Yuzvendra Chahal के उस सोशल मीडिया पोस्ट पर भी

View this post on Instagram

A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23)

पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद कुछ ऐसा था टीम इंडिया का नजारा

View this post on Instagram

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

स्पिन गेंदबाज के बयान ने बटोरी थी सुर्खियां

वर्ल्ड कप में ना चुने जाने पर चहल ने एक बयान दिया था, जो बाद में काफी ज्यादा ही खबरों में रहा था। अपने बयान में चहल ने कहा था कि जब उनका चयन नहीं हुआ था, तब उन्हें काफी बुरा लगा था। आगे बोलते हुए स्पिनर ने बोला था कि जीवन में आगे बढ़ना ही उनका मिशन है और 3 वर्ल्ड कप के बाद उनको इस चीज की आदत लग चुकी है। दरअसल, साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में चहल का चयन नहीं हुआ था, तो 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में वो टीम इंडिया का हिस्सा थे लेकिन उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था और अब वो वनडे वर्ल्ड कप 2023 में नहीं चुने गए हैं।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

Exit mobile version