BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

टीम इंडिया का फिर से Mayank Agarwal ने दरवाजा खटखटाया, VHT में खुद को साबित कर दिखाया

टीम इंडिया का फिर से Mayank Agarwal ने दरवाजा खटखटाया, VHT में खुद को साबित कर दिखाया

टीम इंडिया का फिर से Mayank Agarwal ने दरवाजा खटखटाया, VHT में खुद को साबित कर दिखाया

Mayank Agarwal (Image Credit- Instagram)

Mayank Agarwal की पहचान तो वैसे टेस्ट खिलाड़ी के रूप में होती है, लेकिन इन दिनों घरेलू क्रिकेट में इस बल्लेबाज ने वाइट बॉल के खिलाफ रन बनाने की आदत डाल ली है। जहां विजय हजारे ट्रॉफी ट्रॉफी में मयंक Karnataka टीम की कप्तानी करने के अलावा गजब की बल्लेबाजी भी कर रहे हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए मामले में टॉप पर हैं।

IPL मेगा ऑक्शन में निराश हाथ लगी थी

वैसे को Mayank Agarwal कई टीमों से IPL खेल चुके हैं, वहीं उन्होंने अपना आखिरी सीजन SRH टीम से खेला था और उसके बाद फ्लॉप प्रदर्शन के कारण टीम ने उनको रिलीज कर दिया। ऐसे में 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी को निराशा हाथ लगी, जहां मयंक को किसी भी टीम ने अपने नाम नहीं किया और वो Unsold रहे। वैसे मयंक ने टीम इंडिया से अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2022 में खेला था, उसके बाद उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच 2020 में खेला और टीम इंडिया से उन्होंने आज कर टी20 क्रिकेट नहीं खेला है।

Mayank Agarwal ने विजय हजारे ट्रॉफी में खड़ा किया रनों का पहाड़

*विजय हजारे ट्रॉफी में Mayank Agarwal कर रहे हैं लगातार कमाल की बल्लेबाजी।
*मयंक हैं Karnataka के कप्तान, साथ ही इस समय हैं टूर्नामेंट के Leading Runs Scorer
*जहां इस बल्लेबाज ने खेले हैं VHT के सभी 7 लीग मैच और बनाए हैं 613 रन।
*मयंक के बल्ले से निकले हैं 4 शानदार शतक और उन्होंने लगाया है 1 अर्शधतक।

कुछ दिनों पहले Mayank Agarwal ने ये पोस्ट किया शेयर किया था

View this post on Instagram

A post shared by Mayank Agarawal (@mayankagarawal)

परिवार के साथ क्यूट तस्वीरें शेयर की थी

View this post on Instagram

A post shared by Mayank Agarawal (@mayankagarawal)

Quarter Final में किस टीम से होगा मयंक की सेना का सामना?

विजय हजारे ट्रॉफी के सभी लीग मैच अब हो चुके हैं, ऐसे में अब कुछ ही टीमें निकलकर सामने आई हैं जो ट्रॉफी के लिए एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हुई नजर आएंगी। ऐसे में मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली Karnataka टीम का सामना Quarter Final में Baroda से होगा, जहां दोनों टीमों के बीच ये मैच 11 जनवरी के दिन खेला जाएगा।

Exit mobile version