Team India (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया साल 2024 के पहले महीने में लगातार जीत रही थी, वहीं इस विजय रथ पर इंग्लिश टीम ने ब्रेक लगा दिया। जहां हैदराबाद के मैदान पर भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच हार गई, रोहित की सेना को इंग्लैंड टीम ने ये मैच चौथे दिन ही हराया दिया था। ऐसे में अब मेजबान टीम सीरीज में वापसी की तैयारी कर रही है और नेट्स में कड़ी मेहनत करने में जुट गई है।
पहले टेस्ट में टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज रहे थे फ्लॉप
हैदराबाद टेस्ट में टीम इंडिया ने पहले 2 दिन अच्छी पकड़ बना ली थी, लेकिन फिर ओली पोप और टॉम हार्टले ने पूरे खेल को बदल दिया। इसी के साथ ही इस मैच में भारतीय टीम की तरफ से, कप्तान रोहित शर्मा के साथ श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल की बल्लेबाजी दोनों पारियों में सुपर फ्लॉप रही थी और इस दौरान टीम को विराट कोहली की कमी काफी ज्यादा ही महसूस हुई थी। ऐसे में गिल या अय्यर किसी एक बल्लेबाजी की दूसरे टेस्ट छुट्टी हो सकती है।
टीम इंडिया ने खाई इंग्लैंड से बदला लेने की कसम
*कल से शुरू होगा टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच।
*जिस लेकर भारतीय टीम ने नेट्स में किया कई घंटों तक कड़ा अभ्यास।
*इस दौरान कोच द्रविड़ ने भी की बल्लेबाजों से काफी देर तक बातचीत।
*तो अभ्यास सत्र के दौरान काफी ज्यादा जोश से लबरेज नजर आए सरफराज।
ये तस्वीरें आई हैं टीम के अभ्यास सत्र से
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
रजत पाटीदार में अलग ही उत्साह है
दूसरी ओर विराट कोहली की जगह आए रजत पाटीदार काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं, जहां कल से शुरू होने वाले दूसरे मैच के जरिए रजत अपना टेस्ट डेब्यू भी कर सकते हैं। वहीं रजत ने कहा है कि टीम इंडिया से टेस्ट डेब्यू करना हमेशा से उनका सपना रहा है और वो विराट की तरह बल्लेबाजी करना चाहते हैं। रजत इंडिया-ए की तरफ से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे थे और उसके बाद उनकी सीनियर टीम में एंट्री हो गई।
बल्लेबाज को लेकर ये वीडियो शेयर किया गया है
A post shared by Team India (@indiancricketteam)