
आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की खिताबी जंग होगी, जहां टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा। दुबई में होने वाले इस फाइनल मैच के लिए दोनों टीमों ने कड़ी तैयारी की है, साथ ही ICC ने भी एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है और इस वीडियो में भारतीय टीम के खिलाड़ी जोश से लबरेज नजर आ रहे हैं।
सभी की नजर होगी कप्तान रोहित शर्मा पर भी
दूसरी ओर इस टूर्नामेंट में भले ही रोहित शर्मा ने शानदार कप्तानी की है, लेकिन वो बल्लेबाज के तौर पर संघर्ष करते हुए नजर आए हैं। वहीं टीम इंडिया की लगातार जीत के कारण उनकी बल्लेबाजी को लेकर ज्यादा बात नहीं हुई, ऐसे में अब फाइनल मैच में सभी की नजर रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पर होगी और उनपर भी गिल के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी करने की जिम्मेदारी होगी।
फाइनल मैच से पहले कड़ी से कड़ी मेहनत की है टीम इंडिया ने
*चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले ICC ने एक वीडियो किया है शेयर।
*ये वीडियो टीम इंडिया के अभ्यास सत्र का है, सभी खिलाड़ी दिखे जोश में।
*बल्लेबाज लगा रहे थे कड़क शॉट्स, तो गेंदबाजों ने भी 22 गज पर लगाई जान।
*साथ ही इस दौरान खिलाड़ियों मे जमकर किया फील्डिंग का भी अभ्यास।
टीम इंडिया का अभ्यास सत्र आप लोग भी देखो
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by ICC (@icc)
सर जडेजा की जमकर तारीफ की है गौतम गंभीर ने
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by ICC (@icc)
खिताबी जंग से पहले बड़ी बात बोल गए रवि शास्त्री
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले ICC ने एक वीडियो शेयर किया गया था, इस वीडियो में भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री से कुछ सवाल हुए थे और उन्होंने इस दौरान काफी कुछ बोलते हुए एक बड़ा बयान भी दिया था। रवि शास्त्री ने कहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में सभी को विराट कोहली से दमदार प्रदर्शन क आशा होगी, तो कीवी टीम की तरफ से केन विलियमसन और रचिन रविंद्र कमाल सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा था कि न्यूीलैंड फाइनल मैच में टीम इंडिया पर भारी पड़ सकती है। अब देखना अहम होगा की जीत कौन अपने नाम करता है।