भारत के रेड बाॅल क्रिकेट का प्रीमियर टूर्नामेंट रणजी ट्राॅफी हमेशा से गेंदबाज और बल्लेबाजों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में जाने का एक रास्ता रहा है। पिछले कुछ वर्षों में, टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें स्पिनर पारंपरिक रूप से अधिक सफल रहे हैं। हालांकि, बीसीसीआई के हरी विकेटों पर जोर देने से तेज गेंदबाज भी जोरदार प्रभाव डाल रहे हैं।
तो वहीं, रणजी ट्राॅफी के जारी सीजन में हरियाणा के अंशुल कंबोज ने इतिहास रचते हुए केरल के खिलाफ पारी में 10 विकेट निकाले। खैर, आज इस खबर में रणजी ट्राॅफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टाॅप-5 क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइए इन क्रिकेटर्स के बारे में जानते हैं:
Here are the five cricketers with the most wickets in a single Ranji Trophy season:
5. डोड्डा गणेश (Dodda Ganesh)

पूर्व क्रिकेटर डोड्डा गणेश का 1998-99 रणजी ट्रॉफी सीजन एक गेंदबाज के रूप में उल्लेखनीय रहा। मध्यम तेज गेंदबाज ने 11 मैचों की 21 पारियों में 26 की औसत से 62 विकेट हासिल किए और कर्नाटक की खिताबी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके प्रयासों से कर्नाटक ने फाइनल में मध्य प्रदेश को हराकर ट्रॉफी हासिल की थी। एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वह पांचवें नंबर पर है। तो वहीं, पूरे करियर के दौरान उन्होंने कुल 365 विकेट हासिल किए हैं।
4. बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi)

रणजी ट्राॅफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी चौथे नंबर पर आते हैं। बेदी ने 1974-75 सीजन में 8.53 की शानदार औसत से कुल 64 विकेट हासिल किए थे। बेदी के इस कमाल के प्रदर्शन के चलते दिल्ली सेमीफाइनल में पहुंची थी, लेकिन यहां पर उन्हें कर्नाटक के खिलाफ हारकर बाहर होना पड़ा था। वह भारतीय टीम के बाएं हाथ के एक कमाल के स्पिनर के रूप में आज भी याद किए जाते हैं। भारत के लिए खेले गए 67 टेस्ट मैचों में उन्होंने 266 विकेट अपने नाम किए थे।
3. जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat)

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी गेंदबाज जयदेव उनादकट रणजी ट्राॅफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। जयदेव के लिए 2019-20 सीजन कमाल का रहा था, जिसमें उन्होंने खेले गए 10 मैचों में 13.23 की औसत से कुल 67 विकेट अपने नाम किए थे। इस सीजन उन्होंने 7 बार पांच विकेट हाॅल और तीन बार चार विकेट हाॅल अपने नाम किया था। इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में उन्होंने 127 मैचों में कुल 447 विकेट अपने नाम किए हैं।
2. आशुतोष अमन (Ashutosh Aman)

बिहार के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले आशुतोष अमन रणजी ट्राॅफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। अमन अपना दूसरा ही रणजी सीजन खेल रहे थे, जिसमें उन्होंने 2018-19 सीजन के दौरान 6.75 की औसत से कुल 68 विकेट अपने नाम किए थे। हालांकि, बिहार के लिए इस तरह के कमाल का प्रदर्शन करने के बाद भी, वह नाॅक-आउट स्टेज में क्वालिफाई करने में विफल रही थी।
1. हर्ष दुबे (Harsh Dubey)
विदर्भ के बाएं हाथ के स्पिनर हर्ष दुबे ने जारी रणजी सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया था। दुबे के इस प्रदर्शन की बदौलत विदर्भ ने ना सिर्फ फाइनल में जगह बनाई, बल्कि 2024-25 रणजी सीजन को भी अपने नाम किया। इस सीजन 22 वर्षीय खिलाड़ी ने 16.98 की औसत से कुल 69 विकेट अपने नाम किए थे। तो वहीं, खेले गए 17 फर्स्ट क्लास मैचों में ही उन्होंने 94 विकेट हासिल कर लिए हैं।