Joe Root (Photo Source: Twitter)
एशेज सीरीज 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन करने का इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जो रूट को बड़ा फायदा पहुंचा है। बता दें कि वह जारी ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 859 रैंकिंग पाॅइंट के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। गौरतलब है कि एशेज सीरीज में रूट ने बल्ले से कुल 5 मैचों कुल 412 रन निकले थे।
तो वहीं जो रूट के इस प्रदर्शन की बदौलत ही बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लिश टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने एशेज सीरीज में 2-2 की बराबरी की थी। इसके साथ ही रूट के अलावा कई और इंग्लिश क्रिकेटरों को भी टेस्ट रैंकिंग में काफी फायदा पहुंचा है।
दूसरे नंबर पर पहुंचे जो रूट
बता दें कि बुधवार को ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग जारी होने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान 1 पायदान के फायदे के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। तो वहीं पहले नंबर पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (883) मौजूद है। दूसरी तरफ जो रूट ने स्टीव स्मिथ (842) को पीछे कर तीसरे स्थान पर धकेल कर यह स्थान हासिल कर लिया है।
दूसरी ओर रूट के अलावा इंग्लैंड के हैरी ब्रूक (773) को भी टेस्ट रैंकिंग में फायदा पहुंचा है। वह दो पायदान के फायदे के साथ 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं। गौरतलब है कि एशेज में ब्रूक के बल्ले से 5 मैचों में 363 रन निकले थे। साथ ही हैरी ब्रूक के अलावा इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज जाॅनी बेयरस्टो को जारी ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फायदा पहुंचा है।
वह अब 2 स्थान के फायदे के साथ 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि जैक क्राॅली 29वें स्थान पर बने हुए हैं। तो वहीं अगर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के बारे में बात करें तो सिर्फ उस्मान ख्वाजा (796) ही अपने टेस्ट रैंकिंग पायदान में सुधार कर पाए हैं। उन्हें 1 स्थान का फायदा हुआ है और वह 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं।