Joe Root and Logan Van Beek (Pic Source-Twitter)
8 नवंबर को खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में इंग्लैंड ने महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में नीदरलैंड को 160 रनों से हराया। इस मैच में इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण शतक जड़ा। बता दें, लगातार पांच मुकाबले हारने के बाद इंग्लैंड ने नीदरलैंड को हराया और इस टूर्नामेंट की अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
हालांकि, इंग्लैंड की पारी के दौरान नीदरलैंड के ऑलराउंडर लोगन वैन बीक ने आधिकारिक तौर पर ‘Nutmeg’ के जरिए जो रूट को आउट किया। जो रूट Ramp Shot खेलना चाह रहे थे लेकिन यह शॉट वो सही तरीके से खेल नहीं पाए और लोगन वैन बीक के ओवर की गेंद इंग्लिश बल्लेबाज के पैरों के बीच में से जाकर स्टंप्स पर जा लगी।
मुकाबला खत्म होने के बाद लोगन वैन बीक ने अपने पहले Nutmeg विकेट को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि, ‘यह मेरा पहला आधिकारिक तौर पर Nutmeg है। मैं फुटबॉलर नहीं हूं, मैंने वार्म अप में कुछ बार इसे करने की कोशिश की थी लेकिन पहली बार मैंने यह मैच में किया। जब मैं रिप्ले देखा तो मेरे दिमाग में ज्यादा कुछ नहीं चला था लेकिन यह बहुत ही मजाकिया बात थी।’
यह बात लोगन वैन बीक ने एक वीडियो पर बोली जिसको आईसीसी ने सोशल मीडिया पर साझा किया था।
यह रही वीडियो:
यही नहीं नीदरलैंड के ऑलराउंडर ने यह बात भी बताई कि भारत में उनका स्वागत काफी ‘Teeka’ स्टाइल में किया गया। उन्होंने कहा कि, ‘कई बार मेरा स्वागत Teeke से किया गया। तीन बहुत ही खूबसूरत डांसर भी थी और जब भी हम होटल पहुंचते हैं तो हमारा स्वागत ‘Teeka’ से ही किया जाता है।
नीदरलैंड और इंग्लैंड दोनों ही टीमें अब आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है। इंग्लैंड का प्रदर्शन इस पूरे टूर्नामेंट में काफी निराशाजनक रहा और इस बार वो इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे।