Mustafizur Rahman (Pic Source-Twitter)
इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सातवां मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने इस मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 364 रन बनाए।
हालांकि इंग्लैंड की पारी के दौरान अपनी गेंदबाजी के दौरान मुस्तफिजुर रहमान बहुत तेजी से गिरे। दरअसल बांग्लादेश की ओर से 23वां ओवर मुस्तफिजुर रहमान फेकने आए थे। जो रूट इस ओवर की गेंद को खेलने के लिए तैयार नहीं और वो तुरंत पीछे हट गए।
बांग्लादेशी तेज गेंदबाज जो उस समय लगभग गेंद फेंकने वाले थे वो रुक गए लेकिन अपने आप को संभाल नहीं पाए और काफी तेजी से जमीन पर गिरे। ऐसा लगा कि उनका घुटना ठीक नहीं है और तुरंत मेडिकल स्टाफ ग्राउंड पर आ गए। बांग्लादेश टीम के लिए अच्छी बात थी कि मुस्तफिजुर रहमान कि यह चोट बड़ी नहीं हुई और उसके बाद भी उन्होंने काफी अच्छी स्पीड से गेंदबाजी की।
View this post on Instagram
बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए 50 ओवर में 365 रनों की जरूरत है
बता दें, इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट होकर 364 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से बेहतरीन बल्लेबाज डेविड मलान ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 107 गेंदों में 16 चौके और 5 छक्कों की मदद से 140 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। उन्होंने बांग्लादेश के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी पर कड़क प्रहार किया। डेविड मलान के अलावा अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने भी 68 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 82 रनों की जबरदस्त पारी खेली। जॉनी बेयरस्टो ने 52 रनों का योगदान दिया।
बांग्लादेश को यह मैच जीतने के लिए 50 ओवर में 365 रनों की जरूरत है। हालांकि उनकी शुरुआत इस मैच में इतनी अच्छी नहीं हुई है। मुस्तफिजुर रहमान की बात की जाए तो उन्होंने इस मैच में 10 ओवर में 70 रन दिए। वो इस मैच में एक विकेट भी अपने नाम नहीं कर पाए।