BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

जोस बटलर से लेकर मोईन अली तक जाने कौन-कौन से टॉप खिलाड़ी SA20 2024 में खेलते हुए आएंगे नजर

जोस बटलर से लेकर मोईन अली तक जाने कौन-कौन से टॉप खिलाड़ी SA20 2024 में खेलते हुए आएंगे नजर

जोस बटलर से लेकर मोईन अली तक जाने कौन-कौन से टॉप खिलाड़ी SA20 2024 में खेलते हुए आएंगे नजर

Captains with SA20 Trophy. (Image Source: SA20 Twitter)

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर SA20 के दूसरे संस्करण में भी खेलते हुए नजर आएंगे जिसकी शुरुआत जनवरी से हो रही है। शानदार ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली और सैम करन भी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें, इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स टीम के कप्तान जोस बटलर पार्ल रॉयल्स की टीम में वापसी करेंगे जबकि मोईन अली और सैम कुक जोबर्ग सुपर किंग्स की ओर से खेलेंगे।

सैम करन और लिविंगस्टोन को MI केपटाउन ने अपनी टीम में शामिल किया है। टॉम बेंटन को इस सीजन में MI केपटाउन की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा। लियाम डॉसन और डेविड मलान को पिछले सीजन की विजेता सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने अपनी टीम में शामिल किया है।

यह भी पढ़े: भयानक कार दुर्घटना में बच निकलने के बाद Praveen Kumar ने फैंस के लिए शेयर किया स्पेशल मैसेज

रीस टॉपले डरबन सुपर जायंट्स की टीम में शामिल होंगे। लियाम लिविंगस्टोन के लिए यह पहला सीजन है। पिछले सीजन में चोटिल होने की वजह से वो हिस्सा नहीं ले पाए थे। मोईन अली, डेविड मलान, टॉम बेंटन और लियाम डॉसन ILT20 में खेल रहे थे और इसी वजह से वो भी पिछले सीजन का हिस्सा नहीं थे।

द क्रिकेटर के मुताबिक यह टूर्नामेंट तब खेला जाएगा जब 2024 में इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज होगी। इसलिए कुछ इंग्लिश खिलाड़ी इस टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़ कर वापस राष्ट्रीय टीम से जुड़ सकते हैं।

अभी के लिए यह रही सभी टीमों की लिस्ट:

डरबन सुपर जायंट्स: क्विंटन डी कॉक, प्रिनेलन सुब्रायन, काइल मेयर्स, नवीन उल हक, भानुका राजपक्षे, रीस टॉपले

जोबर्ग सुपर किंग्स: फाफ डु प्लेसिस, गेराल्ड कोएट्जी, मोईन अली, डेविड वीज, सैम कुक, जहीर खान

केपटाउन मुंबई इंडियंस: कगिसो रबाडा, डेवल्ड ब्रेविस, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, राशिद खान, टॉम बैंटन

पार्ल रॉयल्स: डेविड मिलर, कॉर्बिन बॉश, जोस बटलर, ओबेड मैकॉय

सनराइजर्स ईस्टर्न केप: एडेन मार्कराम, ओटनील बार्टमैन, डेविड मलान, लियाम डॉसन

प्रिटोरिया कैपिटल्स: मिगेल प्रिटोरियस, एनरिक नॉर्टजे, जिमी नीशम

Exit mobile version