Eng vs Aus (Pic Source-X)
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 11 सितंबर को खेला गया था। पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 28 रनों से हराया और तीन मैच की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। मेजबान पहले टी20 में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहा।
इस मैच में इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर और साकिब महमूद ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। यही नहीं इन दोनों ने मिलकर टीम हैट्रिक भी पूरी की। यह देखने को मिला ऑस्ट्रेलिया की पारी के 18वें और 19वें ओवर के दौरान। जोफ्रा आर्चर ऑस्ट्रेलिया की पारी का 18वां ओवर फेकने आए थे। उन्होंने इस ओवर की पांचवीं गेंद पर सीन एबॉट को बोल्ड किया और फिर अंतिम गेंद पर जेवियर बार्लेट को भी आउट कर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया।
जोफ्रा आर्चर की यॉर्कर का इन दोनों ही खिलाड़ियों के पास कोई भी जवाब नहीं था। जहां एक तरफ एबॉट चार रन बनाकर आउट हुए वहीं जेवियर बार्लेट बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए। यही नहीं ऑस्ट्रेलिया की पारी का 19वां ओवर लेकर आए साकिब महमूद ने पहले ही गेंद पर कैमरून ग्रीन को बोल्ड कर टीम हैट्रिक पूरी की। कैमरून ग्रीन भी इस मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 13 रन बनाकर आउट हो गए।
आप भी देखें वीडियो:
🤝 TEAM HAT-TRICK ❤️ pic.twitter.com/PznX7yrujV
— England Cricket (@englandcricket) September 11, 2024
ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 में इंग्लैंड को हराया
मैच की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 179 रन बनाए। टीम की ओर से मैथ्यू शॉर्ट ने 41 रनों की पारी खेली जबकि ट्रेविस हेड ने 23 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 59 रन बनाए। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए छह ओवर में 86 रन जोड़े।
कप्तान मिचेल मार्श बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और दो रन बनाकर आउट हो गए। विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश ने 37 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने 3.3 ओवर में 31 रन देकर दो विकेट झटके जबकि साकिब महमूद ने तीन ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। लियम लिविंगस्टोन ने तीन विकेट झटके।
जवाब में मेजबान 151 रन पर ऑलआउट हो गया। टीम की ओर से लियम लिविंगस्टोन ने 37 रनों की पारी खेली जबकि कप्तान फिल साल्ट 20 रन बनाकर आउट हो गए। सैम करन ने 18 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सीन एबॉट ने तीन विकेट झटके जबकि जोश हेजलवुड और एडम जम्पा ने दो-दो विकेट हासिल किए।