Jofra Archer (Pic Source-Twitter)
21 अक्टूबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का महत्वपूर्ण मैच खेला जाना है। हालांकि इस मैच से पहले इंग्लिश ऑलराउंडर जोफ्रा आर्चर को मुंबई में अपनी टीम के साथ देखा गया। बता दें, पिछले काफी समय से जोफ्रा आर्चर चोटिल है और यही वजह है कि उनको इस समय खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लिश टीम में शामिल नहीं किया गया।
यही नहीं इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें 15 सदस्यीय टीम में भी जगह नहीं थी और इसी वजह से वो टीम के साथ भारत नहीं आ पाए। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड टीम के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक तीन मैच खेले हैं जिसमें से दो में उनको हार का सामना करना पड़ा है जबकि सिर्फ एक में टीम ने जीत दर्ज की है। अब अगर इंग्लैंड को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनानी है तो यहां से उन्हें अपने सभी मैच जीतने होंगे। शायद यही वजह है कि जोफ्रा आर्चर को इंग्लैंड टीम में वापस शामिल किया जा सकता है।
इंग्लैंड के बेहतरीन तेज गेंदबाज रीस टॉपले को अपने पिछले मैच में चोट लग गई थी और एक वजह यह भी हो सकती है कि उनकी जगह जोफ्रा आर्चर को टीम में वापस बुला लिया जाए।
इंग्लैंड की ओर से अभी तक 21 वनडे मैच खेल चुके हैं जोफ्रा आर्चर
बता दें, जोफ्रा आर्चर ने अभी तक इंग्लैंड की ओर से 21 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 42 विकेट अपने नाम किए है। जोफ्रा आर्चर ने अपना आखिरी प्रोफेशनल मैच मई महीने में खेला था। वनडे वर्ल्ड कप 2019 की इंग्लैंड की जीत में इस शानदार तेज गेंदबाज ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
इंडियन प्रीमियर लीग में भी जोफ्रा आर्चर हिस्सा ले चुके हैं और यही वजह है कि उन्हें यहां के बारे में काफी अच्छी तरह से पता है। फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता कि आने वाले मैच में जोफ्रा आर्चर को इंग्लैंड की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा या नहीं लेकिन तमाम इंग्लिश फैंस उन्हें एक बार फिर से टीम में देखना चाहते हैं। अब यह टीम मैनेजमेंट के ऊपर है कि वो जोफ्रा आर्चर को लेकर क्या फैसला सुनाते हैं?