
David Warner (Pic Source-Twitter)
ऑस्ट्रेलिया टीम के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने इस बात की पुष्टि की है कि डेविड वार्नर को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। बता दें, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के बाद डेविड वार्नर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना अंतिम मैच भारत के खिलाफ खेला था जिसमें टीम को 24 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। कंगारू टीम इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने में नाकाम रही थी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान में खेला जाना है और डेविड वार्नर का कहना था कि अगर उनकी टीम को इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में अनुभवी खिलाड़ी की जरूरत होगी तो वो इसके लिए पूरी तरह से उपलब्ध रहेंगे।
जॉर्ज बेली ने कहा कि डेविड वार्नर ने अब पूरी तरह से संन्यास ले लिया है और उन्होंने इस चीज के लिए दिग्गज सलामी बल्लेबाज की प्रशंसा की कि वो अभी भी अपनी टीम के लिए सोच रहे हैं।
हमारी यही योजना है कि डेविड पाकिस्तान में होने वाले टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे: जॉर्ज बेली
ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक जॉर्ज बेली ने कहा कि, ‘हम यह सोच रहे हैं कि डेविड संन्यास ले चुके हैं और उनका करियर सभी प्रारूपों में शानदार रहा है। हालांकि हमारी यही योजना है कि वो पाकिस्तान नहीं जाएंगे।’
जॉर्ज बेली ने आगे कहा कि, ‘ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्च के लिए चैंपियंस ट्रॉफी बहुत ही महत्वपूर्ण है। मिचेल स्टार्क के लिए भी यह गर्मी बहुत ही बड़ी होने वाली है। हम लोगों को कुछ महत्वपूर्ण फैसले लेने होंगे। अभी हमने इसको लेकर कुछ खिलाड़ियों से बातचीत नहीं की है लेकिन टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।’
भले ही ऑस्ट्रेलिया टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम ना कर पाई हो लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को टीम जरूर जीतना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की निगाहें आगामी टूर्नामेंट पर जरूर होगी।
IND vs SA: 5वें टी20 मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 30 रनों से हराया, सीरीज को 3-1 से किया अपने नाम
‘भारत को कोहली और रोहित की जरूरत बहुत ज्यादा है’ राहुल चाहर ने वर्ल्ड कप 2027 के लिए किया रोको का समर्थन
IND vs SA: दूसरे टी20 में हार्दिक पांड्या का तूफान, भारत के लिए ठोक दिया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक
IND vs SA 2025, 5th T20I: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, संजू सैमसन की वापसी

