James Franklin. (Photo by Michael Steele/Getty Images)
सनराइजर्स हैदराबाद ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर जेम्स फ्रैंकलिन को अपनी टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। सनराइजर्स हैदराबाद से आधिकारिक तौर पर इस बात की घोषणा की। उन्होंने यह भी बताया कि व्यक्तिगत कारण की वजह से डेल स्टेन को इस महत्वपूर्ण पद से हटना पड़ा।
सनराइजर्स हैदराबाद ने आज यानी 4 मार्च को अपने बयान में कहा कि, ‘व्यक्तिगत कारण की वजह से डेल स्टेन इस सीजन में हमारे साथ नहीं रह पाएंगे और इसी वजह से हमने 2024 सीजन के लिए जेम्स फ्रैंकलिन को अपनी टीम का तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। जेम्स फ्रैंकलिन आपका सनराइजर्स हैदराबाद टीम में स्वागत है।’
बता दें, पिछले काफी समय से यह रिपोर्ट सामने आ रही थी कि जेम्स फ्रैंकलिन को सनराइजर्स हैदराबाद में बड़ा पद दिया जा सकता है। और इस बात की घोषणा सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आज यानी 4 मार्च को हुई। जेम्स फ्रैंकलिन इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की ओर से एक खिलाड़ी के रूप में 2011 और 2012 में खेल चुके हैं। कोच के रूप में आईपीएल में पहली बार जेम्स फ्रैंकलिन को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
हालांकि इंग्लिश काउंटी में जेम्स फ्रैंकलिन डरहम की ओर से कोचिंग का अनुभव ले चुके हैं। यही नहीं पाकिस्तान सुपर लीग में इस अनुभवी खिलाड़ी ने इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम में सहायक कोच के रूप में काम किया हुआ है। अब इंडियन प्रीमियर लीग में कोच के रूप में जेम्स फ्रैंकलिन अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे।
Dale Steyn will not be joining us this season due to personal reasons and James Franklin will be the Pace Bowling Coach for this season.
Welcome on board, James! 🙌🧡#IPL2024 pic.twitter.com/CefHEbVSLy
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 4, 2024
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए होंगे पूरी तरह से तैयार
बता दें, पैट कमिंस इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। फ्रेंचाइजी ने इस बात की घोषणा आज यानी 4 मार्च को की। सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को आईपीएल 2024 की नीलामी में 20.50 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था।
पिछला सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इतना अच्छा नहीं रहा था लेकिन आगामी सीजन को टीम अपने नाम जरुर करना चाहेगी। इस बार नीलामी में टीम ने कई बेहतरीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। सनराइजर्स हैदराबाद से पहले 2016 सीजन को अपने नाम कर चुकी है। अब 2024 सीजन की ट्रॉफी को भी टीम जरूर जीतना चाहेगी।