James Anderson and Ricky Ponting (Pic Source-Twitter)
Ashes 2023 में अभी तक दो टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके हैं और दोनों में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी है। एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से मात दी थी जबकि लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले को उन्होंने 43 रनों से जीता था।
अब इन दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला 6 जुलाई से हेडिंग्ले में शुरू हो रहा है। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतना चाहेंगी। तीसरे टेस्ट मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने जेम्स एंडरसन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनके मुताबिक जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड की ओर से अभी तक इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और उन्हें तीसरे टेस्ट मुकाबले से बाहर कर देना चाहिए।
रिकी पोंटिंग ने द ICC रिव्यु पर कहा कि, ‘अभी तक जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के सबसे निराशाजनक गेंदबाज रहे हैं। आप उनसे हमेशा यह उम्मीद करते हैं कि नई गेंद से वो बेहतरीन गेंदबाजी करें। वो नई गेंद से ज्यादा से ज्यादा विकेट ले। हालांकि इस सीरीज में ऐसा देखने को नहीं मिला है। उन्हें विकेट भी बहुत ही मुश्किल से मिल रहे हैं और एंडरसन रन भी काफी लुटा रहे हैं।’
मार्क वुड को तीसरे टेस्ट की इंग्लैंड की प्लेइंग XI में शामिल किया जाना चाहिए: रिकी पोंटिंग
बता दें, जेम्स एंडरसन ने अभी तक इस सीरीज में दो मुकाबलों में 75.33 के औसत से 3 विकेट झटके हैं। यही नहीं उन्होंने दूसरे टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में ट्रेविस हेड का कैच भी छोड़ा था।
रिकी पोंटिंग की मानें तो जेम्स एंडरसन की जगह तीसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड को मार्क वुड को शामिल करना चाहिए। रिकी पोंटिंग ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि जेम्स एंडरसन की जगह मार्क वुड को टीम में शामिल किया जा सकता है। अगर मार्क वुड फिट हैं तो उनसे अच्छा विकल्प और कोई नहीं है साथ ही अगर आखिरी तीन मुकाबलों को इंग्लैंड को जीतना है तो मार्क वुड सबसे सही खिलाड़ी होंगे।’