Skip to main content

ताजा खबर

जेमिमा रोड्रिग्स के पिता पर लगा धर्मांतरण का आरोप, खार जिमखाना ने कैंसल की क्रिकेटर की सदस्यता

जेमिमा रोड्रिग्स के पिता पर लगा धर्मांतरण का आरोप, खार जिमखाना ने कैंसल की क्रिकेटर की सदस्यता

Jemimah Rodrigues

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार खेल के दम पर खूब नाम कमाया है। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन का ही नतीजा था कि मुंबई के प्रतिष्ठित खार जिमखाना ने उन्हें 2023 में तीन साल के लिए मानद सदस्यता प्रदान की। लेकिन अब एक ऐसी घटना घटी है, जिसके कारण उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई है।

दरअसल, जेमिमा के पिता इवान रोड्रिग्स पर क्लब परिसर में अनधिकृत धार्मिक गतिविधियां चलाने का आरोप लगा है। रिपोर्ट के मुताबिक क्लब के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि इवान रोड्रिग्स ने धर्मांतरण के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसके बाद 20 अक्टूबर को क्लब के वार्षिक आम सभा की बैठक में जेमिमा की सदस्यता रद्द करने का फैसला किया गया।

रिपोर्ट में बताया गया है कि खार जिमखाना के अध्यक्ष विवेक देवनानी ने कहा, “जेमिमा रोड्रिग्स को दी गई मानद तीन साल की सदस्यता आम बैठक में भाग लेने वाले सदस्यों द्वारा पारित एक प्रस्ताव के अनुसार रद्द कर दी गई।”

यह हमारी नाक के नीचे हो रहा है- खार जिमखाना की प्रबंध समिति के सदस्य शिव मल्होत्रा

गौरतलब है कि जेमिमा 2023 में मानद खार जिमखाना सदस्यता पाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर थीं। उनके पिता इवान एक क्रिकेट कोच हैं और उन पर पिछले डेढ़ साल में 35 कार्यक्रम आयोजित करने के लिए क्लब के प्रेसिडेंशियल हॉल का उपयोग करने का आरोप है। हालांकि, क्लब की परिसर के अंदर धार्मिक मामलों को शामिल न करने की सख्त नीति है और इसकी पुष्टि खार जिमखाना की प्रबंध समिति के सदस्य शिव मल्होत्रा ​​ने भी की है।

शिव मल्होत्रा ने कहा कि, हमें पता चला है कि जेमिमा के पिता ब्रदर मैनुअल मिनिस्ट्रीज नाम के संगठन से जुड़े थे। उन्होंने लगभग डेढ़ साल के लिए प्रेसिडेंशियल हॉल बुक किया और 35 कार्यक्रम आयोजित किए। और हम सभी जानते हैं कि वहां क्या हो रहा था।

मल्होत्रा ने आगे कहा कि, हम पूरे देश में धर्मांतरण के बारे में सुनते हैं, लेकिन यहां हमारी नाक के नीचे हो रहा था। वहां नाच-गाना, महंगे संगीत उपकरण और बड़ी स्क्रीनें थीं। खार जिमखाना के संविधान के नियम 4ए के अनुसार, जिमखाना किसी भी धार्मिक गतिविधि की अनुमति नहीं देता है।

আরো ताजा खबर

पुष्पा मेकर्स तक पहुंची नीतीश कुमार रेड्डी के शतक की गूंज, इस खबर को आप भी एक बार पढ़िए जरूर

Nitish Kumar Reddy (Pic Source-X)भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बेहतरीन बल्लेबाजी करते...

AUS vs IND: नीतीश रेड्डी-वाशिंगटन सुंदर की साझेदारी ने 147 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में बनाया पहली बार ये अनोखा रिकॉर्ड

Nitish Kumar Reddy and Washington Sundar (Photo Source: Getty Images)मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर की ऐतिहासिक साझेदारी की बदौलत भारतीय...

ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों द्वारा विराट कोहली के साथ हुए बुरे बर्ताव को लेकर MCC के CEO ने किया बड़ा खुलासा

Virat Kohli (Pic Source-X)मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दौरान विराट कोहली काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान विराट कोहली युवा खिलाड़ी...

VIDEO: नीतीश रेड्डी के शतक लगाते ही कमेंट्री बॉक्स में मौजूद रवि शास्त्री हुए भावुक, आंखों से छलके आंसू

(Photo Source: X)बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के मेलबर्न टेस्ट में भारतीय युवा बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने शतक जड़कर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया है। उन्होंने...