जून 25 Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट की दुनिया से
Nolan
IND v AUS (Pic Source-X)
1) ऑस्ट्रेलिया को मात देकर भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में अपनी जगह की पक्की
आज यानी 24 जून को खेले गए बेहतरीन मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 रनों से जीत दर्ज की। भारत की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड के अलावा बाकी कोई भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया और इसी वजह से टीम को हार झेलनी पड़ी। (पढ़ें पूरी खबर)
2) IND vs AUS Match Turning Point: तेजी से फिसल रहा था मैच, रोहित की इस चाल ने पलटा मैच
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ट्रेविस हेड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया। हेड शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन 76 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हेड के आउट होने के बाद टीम इंडिया ने मैच में पूरी तरह से वापसी की और कुछ बल्लेबाजों को आउट कर छोटे-मोटे खतरे को भी टाल दिया। हेड का विकेट पूरी तरह से मैच विनिंग विकेट था। (पढ़ें पूरी खबर)
3) IND vs AUS: “स्मार्ट बनने की जरूरत है, 50 और 100 मायने….”- 92 रन की विस्फोटक पारी के बाद Rohit Sharma का बड़ा बयान
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 51वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से मात देकर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है। मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन ही बना पाई। भारत की इस जीत के हीरो रहे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जिन्होंने 92 रनों की विस्फोटक पारी खेली। रोहित शर्मा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। (पढ़ें पूरी खबर)
4) Axar Patel का Catch Video इंटरनेट पर लगा रहा आग, सुपरमैन जैसी छलांग देखकर सब हुए हैरान
Axar Patel Catch Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 51वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम 87 के टोटल स्कोर पर 1 विकेट के नुकसान पर थी तभी कुलदीप यादव ने दूसरा झटका दिया। उन्होंने मिचेल मार्श को अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट कराया। वह 28 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप यादव की गेंद पर डीप स्क्वायर लेग पर अक्षर पटेल ने शानदार फ्लाइंग कैच लिया जो देखने लायक था। यह कैच मामूली नहीं था क्योंकि लंबाई काफी ऊंची थी। लेकिन अक्षर पटेल ने ऊंची छलांग लगाई और शानदार कैच लपका। (पढ़ें पूरी खबर)
5) Rohit Sharma ने तोड़े 3 बड़े Records, T20 क्रिकेट के इतिहास में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने 19 गेंदों में अर्धशतक लगाया। यह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का सबसे तेज अर्धशतक है। रोहित ने भारतीय पारी के 5वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह इस साल के टी20 वर्ल्ड कप का सबसे तेज अर्धशतक भी है। रोहित ने इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। 92 रनों की इस पारी में रोहित ने 5 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया। उन्होंने टी20 क्रिकेट में 200 छक्के लगाए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
6) रोहित शर्मा ने पैट कमिंस को समझा स्पिनर, एक घुटने पर बैठकर जड़ दिया 100 मीटर का गगनचुंबी छक्का, यह रही वीडियो
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर 8 मैच में भारत की पारी का 5वां ओवर लेकर पैट कमिंस की पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा ने गगनचुंबी छक्का जड़ा जो सीधा स्टेडियम के छत पर गिरी। रोहित शर्मा के इस छक्के को देख पैट कमिंस के साथ स्टेडियम में आए लोग भी दंग रह गए। बता दें, रोहित शर्मा का यह छक्का 100 मीटर का था। (पढ़ें पूरी खबर)
7) Rohit Sharma ने Mitchell Starc से लिया बदला, 1 ही ओवर में 29 रन कूटने का वीडियो देखें
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के तीसरे ओवर में स्टार्क की गेंदबाजी पर Rohit Sharma का हिटमैन अवतार देखने को मिला। स्टार्क की पहली ही गेंद पर रोहित ने आक्रामक अंदाज दिखाया और छक्का जड़ दिया। उन्होंने स्टार्क को रोकने के लिए दूसरी गेंद पर छक्का, तीसरी गेंद पर चौका और चौथी गेंद पर छक्का लगाया। पांचवीं गेंद डॉट बॉल थी और फिर छठी गेंद वाइड थी जिसके बाद रोहित ने एक बार फिर जोरदार छक्का जड़ा और एक ही ओवर में 29 रन ठोक डाले। (पढ़ें पूरी खबर)
8) जिंबाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा, शुभमन गिल को मिली बड़ी जिम्मेदारी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आज यानी 24 जून को जिंबाब्वे के खिलाफ होने वाले आगामी दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। आगामी दौरे के लिए भारतीय टीम की कप्तानी शानदार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंपी गई है।
भारत का स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे (पढ़ें पूरी खबर)
9) फैन्स के लिए हमेशा Dhoni रखते हैं बड़ा दिल, कभी भी नहीं करते प्यार करने वालों को निराश
Dhoni क्रिकेट खेला या नहीं, फैन्स के बीच उनका क्रेज हमेशा बना रहता है। हर फैन धोनी के साथ एक सेल्फी लेकर बात करनी की पूरी कोशिश करता है, तो माही अपने फैन्स को निराश नहीं करते हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें धोनी ने फैन्स का दिल जीत लिया है और उस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है साथ ही वो वायरल भी हो रहा है इस समय। (पढ़ें पूरी खबर)
10) ना जाने कौनसा दुख सता रहा है बल्लेबाज Mayank Agarwal, जो ऐसे अकेले में वक्त बिता रहे हैं
एक समय था जब Mayank Agarwal टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज हुआ करते थे टेस्ट क्रिकेट में, लेकिन कुछ खराब पारियों ने उनकी टीम इंडिया से छुट्टी कर दी। ऐसे में युवा खिलाड़ियों ने अग्रवाल की जगह पर ऐसा कब्जा जमाया की, अब उनकी टीम इंडिया में वापसी ही नहीं हो रही है। इस बीच ये खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से कनेक्ट रहता है। (पढ़ें पूरी खबर)