Team India R Ashwin Yashasvi Jaiswal (Photo Source: Twitter)
1. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे के लिए तैयार है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज 12 जुलाई से खेली जाएगी। जिसके लिए बीसीसीआई ने टीम की घोषणा कर दी है। रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे वहीं ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल की टीम इंडिया में एंट्री हुई है।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
2. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 27 जुलाई से खेली जाएगी। जिसके लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्सीय टीम की घोषणा कर दी है। रोहित शर्मा टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे वहीं हार्दिक पांड्या उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकलाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार (यहां पढ़िए पूरी खबर)
3. धोनी की तारीफ कर अश्विन ने रोहित शर्मा पर लगाए बड़े आरोप
रविचंद्रन अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के हार के बाद लगातार बड़े विवादित बयान देते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल अश्विन को फाइनल की प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली थी। हाल ही में अश्विन महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए। अश्विन का कहना है कि, धोनी के नेतृत्व में खिलाड़ियों में अपने खेल को लेकर सुरक्षा का भाव रहता था और MSD किसी भी आईसीसी ट्रॉफी के लिए अपने मुख्य 15 खिलाड़ियों को हमेशा मौका देते थे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
4. एलिसा हीली को मैदान में सपोर्ट करने पहुंचे मिचेल स्टार्क
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की पत्नी इस वक्त महिला एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर रही है। इसी बीच मिचेल स्टार्क अपनी पत्नी को सपोर्ट करने ट्रेंट ब्रिज में पहुंच गए गए हैं। स्टार्क 22 जून को नॉटिंघम में एकमात्र महिला एशेज 2023 टेस्ट के लिए टिकट पाने के लिए कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आए, जिसकी तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
5. इंग्लैंड के हेड कोच बनने वाले थे रिकी पोंटिंग
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 28 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले टेस्ट मैच में दो विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। टीम अगले टेस्ट मैच में भी शानदार फॉर्म बरकरार रखना चाहेगी। इसी बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने खुलासा किया है कि इंग्लैंड के रेड बॉल कोच बनने के लिए उन्हें इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉबर्ट की ने अप्रोच किया था।
6. केदार जाधव ने अपनी बल्लेबाजी क्रम को लेकर दिया बड़ा बयान
केदार जाधव ने भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में 73 मैच खेले हैं, जिसमें केदार जाधव का औसत 42.09 का रहा और स्ट्राइक रेट की बात करें तो 101 से अधिक था। हालांकि उन्होंने ज्यादातर नंबर 6 पर बल्लेबाजी की है। हाल ही में केदार जाधव ने महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में कोल्हापुर टस्कर्स टीम के लिए खेलने को लेकर अपने अनुभव और टॉप आर्डर पर बल्लेबाजी करने को लेकर बात की। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
7. इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज ने T20 Blast 2023 में किया बड़ा कारनामा
T20 Blast 2023 में 22 जून को सरे (Surrey) और मिडिलसेक्स (Middlesex) के बीच हुए मुकाबले में मिडिलसेक्स ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। सरे (Surrey) को मुकाबले में हार जरूर झेलनी पड़ी लेकिन टीम के लिए ओपनर विल जैक्स ने शानदार खेल दिखाया है। विल जैक्स ने 45 गेंदो में 8 चौके और 7 छक्कों की मदद से 96 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी पारी के दौरान विल जैक्स ने एक ओवर में 5 छक्के जड़े हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
8. चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर रवींद्र जडेजा ने शेयर किया खास पोस्ट
टीम इंडिया ने आज ही के दिन 10 साल पहले 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। भारतीय फैंस समेत खिलाड़ी 10 साल पहले की उस जीत का जश्न मना रहे हैं। रवींद्र जडेजा ने चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ा एक खास पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा किया है। जिसमें वह टीम इंडिया की ब्लू जर्सी में नजर आ रहे हैं और उनके हाथ में कुछ Trophies भी हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
9. शतक से चूकने के बाद एलिसा पेरी ने दिया दिल छूने वाला बयान
ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर खिलाड़ी एलिस पेरी इस वक्त एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर रही है। इस बीच, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पेरी 10 महिला एशेज सीरीज में भाग लेने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। टेस्ट मैच की पहली पारी में एलिस पेरी शतक से मात्र एक रन से चूक गई। लेकिन वह बिल्कुल भी निराश नजर नहीं आ रही है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
10. विराट कोहली से जलते है गौतम गंभीर, पूर्व पाक क्रिकेटर का बड़ा बयान
आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के एक मैच के बाद गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच तीखी बहस छिड़ गई थी। जो अब तक चर्चा का विषय बनी हुई है। जिस पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी अहमद शहजाद का कहना है कि गौतम गंभीर विराट कोहली से काफी जलते हैं। साथ ही उनका कहना था कि, गंभीर कोहली के साथ विवाद करना चाहते थे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)