NZ vs AFG (Photo Source: Getty Images)
1) T20 वर्ल्ड कप 2024: अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, T20I क्रिकेट में पहली बार न्यूजीलैंड को हराया
T20 वर्ल्ड कप 2020 का 14वां मुकाबला अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच प्रोविडेंस स्टेडियम गुयाना में खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रहमानुल्लाह गुरबाज की अर्धशतकीय पारी के बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए, जवाब में की कीवी टीम 15.2 ओवर में 75 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस तरह अफगानिस्तान ने 84 रनों से इस मैच को अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने इतिहास रचा है, उन्होंने पहली बार न्यूजीलैंड को T20I क्रिकेट में हराया है। (पढ़ें पूरी खबर)
2) पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले Rohit Sharma हुए चोटिल, अंगूठे में लगी चोट, बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन!
आयरलैंड के खिलाफ जीत के साथ अपने T20 वर्ल्ड कप 2024 के अभियान का आगाज करने के बाद टीम इंडिया का अगला मुकाबला अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। यह मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया के खेमे से एक बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है जिसे सुनकर फैंस उसको झटका लग सकता है। (पढ़ें पूरी खबर)
3) ICC ने मई महीने के ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ के लिए नामित खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की, देखें किन खिलाड़ियों को मिली जगह
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आज 7 जून को मई महीने के ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ के लिए नामित हुए क्रमश: महिला और पुरुष क्रिकेटरों की घोषणा कर दी है। बता दें कि इस लिस्ट में उन खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिन्होंने मई महीने में इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। आइए जानते हैं इस बार महिला और पुरुष श्रेणी में कौनसे खिलाड़ी हुए नाॅमिनेट? (पढ़ें पूरी खबर)
3) SA20 2025: 9 जनवरी से 8 फरवरी तक खेला जाएगा यह बेहतरीन टूर्नामेंट
क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है। SA20 2025 की शुरुआत 9 जनवरी से होने जा रही है। इस बात की घोषणा खुद SA20 लीग के आयुक्त ग्रीम स्मिथ ने आज यानी 7 जून को की। उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि यह टूर्नामेंट 9 जनवरी 2025 से 8 फरवरी 2025 तक खेला जाएगा। (पढ़ें पूरी खबर)
4) T20 World Cup 2024: युवराज सिंह ने पाकिस्तान की करारी हार पर कसा तंज, भारत के खिलाफ मैच से पहले दी चुनौती
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में गुरुवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में अमेरिका ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराकर बड़ा उलटफेर किया है। टूर्नामेंट में यह पाकिस्तान का पहला मैच था, जिसमें डेब्यूटेंट टीम यूएसए ने उन्हें करारी शिकस्त दी। बाबर आजम एंड कंपनी की इस हार के बाद दिग्गज क्रिकेटरों ने टीम की कड़ी आलोचना की है। (पढ़ें पूरी खबर)
5) “मेरी मां और बहनों को कमेन्ट में निशाना बनाया गया…” नीतीश कुमार रेड्डी ने धोनी फैंस के बदतमीजी पर तोड़ी चुप्पी
सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी एमएस धोनी के ऊपर बयान देकर फंस गए हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया था जिसके बाद उनके एक वीडियो पर बवाल मच गया है। दरअसल, इस वीडियो में उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी और विराट कोहली को लेकर ऐसा बयान दिया था, जिसके बाद फैंस उनके पीछे पड़ गए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
6) टी20 वर्ल्ड कप 2024: अफगानिस्तान का गेंदबाजी अटैक इस टूर्नामेंट में सबसे घातक है: केन विलियमसन
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने अफगानिस्तान टीम की गेंदबाजी लाइनअप को लेकर बड़ा बयान दिया है। केन विलियमसन के मुताबिक अफगानिस्तान को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान टीम इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है और उनको मात देना इतना आसान किसी के लिए भी नहीं होने वाला है। (पढ़ें पूरी खबर)
7) अभिषेक नायर ने दिया बड़ा बयान, बताया कि भारतीय सेलेक्टर्स ने वरुण चकवर्ती से क्या कहा था, जब उनका पहली बार चयन हुआ?
आईपीएल 2024 की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर ने टीम के स्पिन गेंदबाज वरुण चकवर्ती को लेकर बड़ा बयान दिया है। नायर ने बताया है कि जब चक्रवर्ती पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम में सेलेक्ट हुए थे, तो उनसे भारतीय सेलेक्टर्स ने किया कहा था। (पढ़ें पूरी खबर)
8) टी20 वर्ल्ड कप 2024: कनाडा के खिलाफ अपनी ही गेंदबाजी पर गैरेथ डेलानी ने एक हाथ से पकड़ा करिश्माई कैच
कनाडा के खिलाफ मैच में आयरलैंड के गैरेथ डेलानी ने अपने ही गेंदबाजी पर एक हाथ से करिश्माई कैच पकड़ा। कनाडा की पारी का 9वां ओवर फेंकने आए गैरेथ डेलानी ने दिलप्रीत बाजवा को काफी अच्छी गेंद फेंकी। दिलप्रीत बाजवा ने इस गेंद को काफी हल्के हाथों से खेला। गैरेथ डेलानी ने भी गेंद को अच्छी तरह से देखा और कैच को पूरा किया। (पढ़ें पूरी खबर)
9) टी20 वर्ल्ड कप 2024: डेविड वार्नर से उलझना आलोचकों को पड़ गया भारी, अनुभवी बल्लेबाज ने दिया मुंहतोड़ जवाब
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने उन सभी आलोचकों की शानदार तरीके से बोलती बंद की जिन्होंने उनके स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाया था। बता दें, डेविड वार्नर ने ओमान के खिलाफ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग मैच में 51 गेंदों में 56 रनों की बहुमूल्य पारी खेली थी। उनकी इस पारी की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रन बनाए। (पढ़ें पूरी खबर)
10) टी20 वर्ल्ड कप 2024: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मुकाबला काफी रोमांचक होगा: आकाश चोपड़ा
पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा का मानना है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खेले जाने वाले मुकाबले में श्रीलंका बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीत दर्ज कर सकती है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक श्रीलंका इस मैच को जीतने की प्रबल दावेदार है। यह मैच 8 जून को Dallas में खेला जाएगा। (पढ़ें पूरी खबर)