Ben Stokes and Pakistan A Team (Photo Source: Twitter)
1) पाकिस्तान ए की टीम बनी इमर्जिंग एशिया कप 2023 की चैंपियन
पाकिस्तान ए ने भारत ए को इमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल में 128 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान ने इस जीत के साथ खिताब भी अपने नाम किया। टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान के साथ 352 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय टीम 224 रन ही बना सकी। इसी के साथ ही पाकिस्तान ने दूसरी बार इमर्जिंग एशिया कप 2023 का ख़िताब अपने नाम किया।
2) एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच हुआ ड्रॉ
ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ। इस ड्रॉ के साथ ही पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एशेज ट्रॉफी पर अपना कब्जा बरकरार रखा है। मैनचेस्टर में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मैच के पांचवें दिन का खेल बारिश की वजह से नहीं हो सका। ऑस्ट्रेलिया ने पहले और दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हराया था। हालांकि, तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी। इस तरह 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है।
3) सुनील गावस्कर को ब्रायन लारा द्वारा क्वींस पार्क क्रिकेट क्लब में सम्मानित किया गया
भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस समय क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन त्रिनिदाद में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। तो वहीं इस टेस्ट मैच के बीच पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर को ब्रायन लारा द्वारा क्वींस पार्क क्रिकेट क्लब में सम्मानित किया गया है। दरअसल दोनों टीमों के बीच यह 100वां टेस्ट मैच है और इस खास मौके पर ब्रायन लारा ने गावस्कर को सम्मानित किया।
4) काउंटी क्रिकेट में डर्बीशायर के लिए खेलते हुए नजर आएंगे मोहम्मद आमिर
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर लोकल खिलाड़ी के रूप में डर्बीशायर की ओर से अगले सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें, आमिर ने नरजिस खान, जो एक ब्रिटिश सिटीजन है उनसे शादी की है और 2024 में वो ब्रिटिश नागरिक बन जाएंगे। ब्रिटिश नागरिक बनने के बाद वो एक लोकल खिलाड़ी के रूप में काउंटी क्रिकेट खेल पाएंगे।
5) कुलदीप यादव को आया युजी चहल पर खूब प्यार, सोशल मीडिया पर किया जमकर दिखावा
टीम इंडिया में एक बार फिर से मशहूर कुलचा जोड़ी साथ खेलती हुई नजर आएगी, वहीं फैन्स भी कुलदीप यादव और युजी चहल की इस जोड़ी को मैदान पर साथ देखने के लिए बेताब है। दूसरी ओर सफेद गेंद की सीरीज के लिए ये दोनों खिलाड़ी वेस्टइंडीज पहुंच गए हैं, जहां से कुलदीप ने चहल के लिए खास पोस्ट शेयर किया है।
6) इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में साई सुदर्शन को आउट दिए जाने पर मचा बवाल
इमर्जिंग एशिया कप 2023 का फाइनल मैच आज 23 जुलाई को भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को 128 रनों से हारकर टूर्नामेंट को अपने नाम कर लिया है। इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज साई सुदर्शन को जिस तरह से आउट दिया गया वो काफी हैरान करने वाला था। फैंस का मानना है कि सुदर्शन जिस गेंद पर आउट हुए वो नो बॉल थी।