Skip to main content

ताजा खबर

जुलाई 24- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

जुलाई 24- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Ben Stokes and Pakistan A Team (Photo Source: Twitter)

1) पाकिस्तान ए की टीम बनी इमर्जिंग एशिया कप 2023 की चैंपियन

पाकिस्तान ए ने भारत ए को इमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल में 128 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान ने इस जीत के साथ खिताब भी अपने नाम किया। टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान के साथ 352 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय टीम 224 रन ही बना सकी। इसी के साथ ही पाकिस्तान ने दूसरी बार इमर्जिंग एशिया कप 2023 का ख़िताब अपने नाम किया।

2) एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच हुआ ड्रॉ

ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ। इस ड्रॉ के साथ ही पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एशेज ट्रॉफी पर अपना कब्जा बरकरार रखा है। मैनचेस्टर में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मैच के पांचवें दिन का खेल बारिश की वजह से नहीं हो सका। ऑस्ट्रेलिया ने पहले और दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हराया था। हालांकि, तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी। इस तरह 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है।

3) सुनील गावस्कर को ब्रायन लारा द्वारा क्वींस पार्क क्रिकेट क्लब में सम्मानित किया गया

भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस समय क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन त्रिनिदाद में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। तो वहीं इस टेस्ट मैच के बीच पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर को ब्रायन लारा द्वारा क्वींस पार्क क्रिकेट क्लब में सम्मानित किया गया है। दरअसल दोनों टीमों के बीच यह 100वां टेस्ट मैच है और इस खास मौके पर ब्रायन लारा ने गावस्कर को सम्मानित किया।

4) काउंटी क्रिकेट में डर्बीशायर के लिए खेलते हुए नजर आएंगे मोहम्मद आमिर

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर लोकल खिलाड़ी के रूप में डर्बीशायर की ओर से अगले सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें, आमिर ने नरजिस खान, जो एक ब्रिटिश सिटीजन है उनसे शादी की है और 2024 में वो ब्रिटिश नागरिक बन जाएंगे। ब्रिटिश नागरिक बनने के बाद वो एक लोकल खिलाड़ी के रूप में काउंटी क्रिकेट खेल पाएंगे।

5) कुलदीप यादव को आया युजी चहल पर खूब प्यार, सोशल मीडिया पर किया जमकर दिखावा

टीम इंडिया में एक बार फिर से मशहूर कुलचा जोड़ी साथ खेलती हुई नजर आएगी, वहीं फैन्स भी कुलदीप यादव और युजी चहल की इस जोड़ी को मैदान पर साथ देखने के लिए बेताब है। दूसरी ओर सफेद गेंद की सीरीज के लिए ये दोनों खिलाड़ी वेस्टइंडीज पहुंच गए हैं, जहां से कुलदीप ने चहल के लिए खास पोस्ट शेयर किया है।

6) इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में साई सुदर्शन को आउट दिए जाने पर मचा बवाल

इमर्जिंग एशिया कप 2023 का फाइनल मैच आज 23 जुलाई को भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को 128 रनों से हारकर टूर्नामेंट को अपने नाम कर लिया है। इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज साई सुदर्शन को जिस तरह से आउट दिया गया वो काफी हैरान करने वाला था। फैंस का मानना है कि सुदर्शन जिस गेंद पर आउट हुए वो नो बॉल थी।

7) पुराने विराट कोहली से मिले हो आप, जब पुजारा-इशांत शर्मा उनके पक्के दोस्त हुआ करते थे

इस समय टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है, जहां दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ सुर्खियां बटोरी है। इस बीच सोशल मीडिया पर कोहली का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जो उनके क्रिकेट करियर के शुरूआती दिनों का है और इस वीडियो में टीम इंडिया के 2 स्टार खिलाड़ी और नजर आ रहे हैं।

8) टेस्ट सीरीज को क्लीन स्वीप करने से 8 विकेट दूर है भारत

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट (WI vs IND) के चौथे दिन भारतीय टीम के 438 के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 255 रन बनाकर ऑल आउट हुई। इसके बाद दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। 24 ओवर में ही भारतीय टीम ने 181/2 का स्कोर बनाकर पारी घोषित की और वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 365 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा। दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 32 ओवर में 76/2 का स्कोर बना लिया था और उन्हें आखिरी दिन जीत के लिए 289 रनों की जरूरत है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम जीत से आठ विकेट दूर है।

9) युजवेंद्र चहल के जन्मदिन पर धनश्री ने किया दिल छू लेने वाला पोस्ट

23 जुलाई को युजवेंद्र चहल अपना 33वां जन्मदिन मना रहे थे। इस खास मौके पर वाइफ धनश्री ने चहल के लिए प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है. जिसमें दोनों की खूबसूरत तस्वीरों के साथ-साथ दिल छू लेने वाला कैप्शन भी है।  धनश्री का ये पोस्ट आते ही वायरल हो गया है। फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं। युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की जोड़ी फैंस को काफी पसंद है। दोनों कभी साथ में फोटोज शेयर करते हैं। तो कभी अपनी रील्स से फैंस का दिल जीत लेते हैं।

আরো ताजा खबर

ENG vs AUS 2024: आदिल रशीद ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, इंग्लैंड के लिए ऐसा करने वाले पहले स्पिनर 

Adil Rashid. (Photo Source: Getty Images)इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच जारी वनडे सीरीज का दूसरा मैच, आज 21 सितंबर को लीड्स स्थित हेडिंग्ली मैदान पर खेला जा...

LLC 2024: टूर्नामेंट में India Capitals ने जीत के साथ की शुरुआत, रोमांचक मैच में Toyam Hyderabad को 1 रन से हराया

India Capitals vs Toyam Hyderabad (Image Credit- LLC Twitter X)Legends League Cricket 2024: लीजेंड्स लीग क्रिकेट का तीसरा सीजन जारी है। तो वहीं आज 21 सितंबर को टूर्नामेंट का दूसरा...

Cricket Highlights of 21 September 2024: आज के दिन की टॉप न्यूज और सोशल ट्रेंड

Cricket Highlights (Photo Source: X)21 सितंबर 2024 की क्रिकेट हाइलाइट्स: Today’s Top News: आज के टॉप क्रिकेट न्यूज AFG vs SA: “मैंने अंत तक मैदान पर रहने की कोशिश की…”,...

अब बल्लेबाजी स्किल को निखारने में लगे हैं मथीशा पथिराना, नेट्स में जमकर बहा रहे पसीना, आप भी देखें वीडियो

Matheesha Pathirana (Pic Source-X)श्रीलंका के बेहतरीन तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को नेट्स में बल्लेबाजी का जमकर अभ्यास करते हुए देखा गया। युवा खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन...