Hardik Pandya and Suryakumar Yadav (Pic Source-X)
1) Women’s Asia Cup T20: मैच से पहले अचानक क्यों बदला गया टीम इंडिया का कप्तान, जानिए क्या है वजह?
एशिया कप 2024 में भारतीय महिला टीम ने 23 जुलाई को अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच नेपाल के खिलाफ खेला था। लेकिन इस मैच में हरमनप्रीत कौर की जगह कप्तानी स्मृति मंधाना करने आई थी। इस मैच में भारतीय टीम बड़े बदलाव के साथ मैदान में उतरी थी। हरमनप्रीत कौर की जगह स्मृति मंधाना को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था, क्योंकि इस मैच में टीम की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर को आराम देने का फैसला किया गया था। (पढ़ें पूरी खबर)
2) ‘मुझे यह बात हैरान करती है कि…’- बड़ौदा के कोच ने जमकर की हार्दिक पांड्या की आलोचना
हार्दिक आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी घरेलू टीम बड़ौदा के लिए खेलेंगे क्योंकि बीसीसीआई वनडे फॉर्मेट में उनकी फिटनेस पर नजर रखना चाहता है। बता दें कि ऑलराउंडर को श्रीलंका दौरे के लिए टी20 टीम में जगह मिली लेकिन वनडे स्क्वॉड में नहीं चुना गया। वहीं, बड़ौदा के पूर्व कोच डेव व्हाटमोर ने कई सालों से घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने को लेकर हार्दिक की आलोचना की है। (पढ़ें पूरी खबर)
3) मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के नए अध्यक्ष बने अजिंक्य नाइक, खिलाड़ियों को नुकसान या फायदा?
अजिंक्य नाइक ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है। अजिंक्य नाइक ने इस चुनाव में संजय नाइक को हराया। इस चुनाव में अजिंक्य नाइक को 221 वोट मिले जबकि संजय नाइक को 114 वोट मिले। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष का चुनाव काफी प्रतिष्ठित माना जाता है। इस चुनाव में महायुति द्वारा प्रायोजित उम्मीदवार संजय नाइक को हार का सामना करना पड़ा। महाविकास अघाड़ी द्वारा प्रायोजित उम्मीदवार अजिंक्य नाइक ने जीत हासिल की है। (पढ़ें पूरी खबर)
4) टी-20 सीरीज से पहले श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, स्टार तेज गेंदबाज हुआ बाहर, भारत के खिलाफ रिकॉर्ड है शानदार