Skip to main content

ताजा खबर

जुलाई 20- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

जुलाई 20- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Kyle Jamieson, Shah Rukh Khan and Dhruv Jurel. (Image Source: Getty Images)

1. वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ बॉलीवुड के मेगास्टार शाहरुख खान की तस्वीर हुई वायरल

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान की तस्वीर शेयर की है। आईसीसी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीर शेयर किए जाने के तुरंत बाद यह जमकर वायरल हो गई है।

2. आईपीएल 2024 नीलामी को लेकर BCCI ले सकता है बड़ा फैसला

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) कथित तौर पर आईपीएल 2024 नीलामी के भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे और क्रिसमस के साथ टकराव से बचने के उपाय ढूंढ रहा है। BCCI चाहता है कि आईपीएल 2024 की नीलामी में किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच के अलावा इस साल क्रिसमस के साथ न टकराए, जिसके लिए कार्यक्रम में बदलाव किया जा सकता है। आईपीएल 2024 की नीलामी की मुंबई, जयपुर, अहमदाबाद, कोच्चि या कोलकाता में आयोजित की जा सकती हैं।

3. ध्रुव जुरेल ने पाकिस्तान के खिलाफ जोस बटलर द्वारा उपहार में दिए गए दस्तानो के साथ विकेटकीपिंग की

भारत के विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने 19 जुलाई को कोलंबो में भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच खेले गए एसीसी मेन्स इमर्जिंग कप मैच में एक अलग ही कारण से दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। दरअसल, ध्रुव जुरेल अपने राजस्थान रॉयल्स टीम के साथी और इंग्लैंड के टी-20 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान जोस बटलर द्वारा उपहार में दिए गए दस्तानो के साथ विकेटकीपिंग कर रहे थे।

4. डोपिंग के लिए रोहित शर्मा का NADA द्वारा किया गया सबसे अधिक बार टेस्ट!

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का कथित तौर पर NADA द्वारा सबसे अधिक बार टेस्ट किया गया है, जबकि पिछले दो सालों में विराट कोहली ने एक भी टेस्ट नहीं कराया है। वहीं, रोहित शर्मा के पिछले दो सालों के दौरान कुल 6 टेस्ट हुए, जबकि सात अन्य खिलाड़ी जिसमें ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव और चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, उनका सिर्फ एक बार टेस्ट हुआ है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. यूएई और इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए काइल जैमीसन की न्यूजीलैंड टीम में हुई वापसी

न्यूजीलैंड ने यूएई के खिलाफ तीन मैचों की T20I सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की T20I सीरीज के लिए टीम की घोषणा की, जहां काइल जैमीसन ने फरवरी में पीठ की सर्जरी से रिकवर होने के बाद वापसी की है। यूएई दौरे के लिए न्यूजीलैंड की T20I टीम: टिम साउदी (कप्तान), आदि अशोक, चाड बोवेस, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, लॉकी फर्ग्यूसन, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, काइल जैमीसन, कोल मैककोन्ची, जिमी नीशम, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट, हेनरी शिप्ली, विल यंग। इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए न्यूजीलैंड स्क्वॉड: टिम साउथी (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी।

6. इमर्जिंग एशिया कप में राजवर्धन हंगरगेकर ने बरपाया कहर, अब तो ट्रॉफी है एकदम पक्की!

इमर्जिंग एशिया कप 2023 में 19 जुलाई का महामुकाबला भारत-A और पाकिस्तान-A के बीच कोलंबो में खेला गया। पाकिस्तान राजवर्धन हंगरगेकर के शानदार गेंदबाजी के चलते 48 ओवर में 205 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत ने साई सुदर्शन के (104 रन) की नाबाद पारी के बल पर 8 विकेट से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. पैट कमिंस ने की इंग्लैंड के इन दो खिलाड़ियों की जमकर तारीफ

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड की टीम में जेम्स एंडरसन की वापसी हुई है। वहीं उनकी वापसी पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. जेमिमा राॅड्रिग्स के हरफनमौला खेल के बाद भारत की सीरीज जीतने की उम्मीद जीवित, दूसरे वनडे में बांग्लादेश पर दर्ज की 108 रनों से बड़ी जीत

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जेमिमा राॅड्रिग्स के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश के खिलाफ 108 रनों की बड़ी जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ भारत ने वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है और उनकी यह सीरीज जीतने की उम्मीद अभी भी बरकरार हैं। अब दोनों टीमों के बीच इस ODI सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच 22 जुलाई को खेला जाएगा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. एबी डिविलियर्स ने इस खिलाड़ी को बताया टीम इंडिया का अगला सुपरस्टार

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने यशस्वी जायसवाल की तारीफ करते हुए उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य बताया है। एबी डिविलयर्स ने आगे कहा ऐसा बहुत कम होता है जब कोई युवा बल्लेबाज अपने पहले टेस्ट मैच में शतक लगता है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. रोहित शर्मा ने आईसीसी टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में टॉप-10 में फिर बनाई जगह, यशस्वी जायसवाल ने भी खोला खाता

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन करते हुए शानदार शतक लगाया था। टेस्ट क्रिकेट में अपने 10वें शतक के बदौलत रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा जारी नवीनतम एमआरएफ टायर्स आईसीसी मेन्स टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में दोबारा टॉप-10 में जगह बना ली है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

11. एशिया कप 2023 के शेड्यूल की हुई घोषणा, फैंस को तीन बार देखने मिल सकता है भारत-पाक महामुकाबला

एशियन क्रिकेट काउंसिल (PCB) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 19 जुलाई को आगामी एशिया कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

5 खिलाड़ी जो IPL 2025 Mega Auction सबसे महंगे बिके, देखें कौन-कौन है लिस्ट में शामिल

Rishabh Pant (Image Credit- Twitter X)IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल के 18वें सीजन के लिए इस समय सऊदी अरब के जेद्दाह में मेगा ऑक्शन जारी है। आज 25 नवंबर, सोमवार...

अपनी पुरानी टीम में हुई Bhuvneshwar Kumar की वापसी, तो कुछ फैन्स हुए खुश तो कुछ ने कसा तंज

Bhuvneshwar Kumar (Image Credit- Instagram)IPL मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों को करोड़ों की रकम मिली है, जहां इस लिस्ट में सभी के फेवरेट Bhuvneshwar Kumar का नाम भी...

AUS vs IND: पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया ने दी ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त, सोशल मीडिया पर जमकर उड़ रहा मेजबान के प्रदर्शन का मजाक

Team India (Photo Source: Getty Images)पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया। इस मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से...

AUS vs IND: “टीम में बदलाव…”, पर्थ टेस्ट में भारत से हार के बाद पैट कमिंस ने दिया बड़ा बयान

Pat Cummins (Photo Source: X)ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में 295 रनों से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। टीम इंडिया पहली पारी में 150 रनों...