Skip to main content

ताजा खबर

जुलाई 19- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Cricket World (Image Credit- Twitter)

1. Ashes 2023: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में हुई जोश हेजलवुड की वापसी

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की वापसी हुई है। बता दें कि इस समय ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है, तो वहीं 19 जुलाई से दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में शुरू हो चुका है।

2. County Cricket: वीजा में देरी के बाद मीर हमजा दो मैचों के लिए वार्विकशायर से जुड़े

काउंटी क्रिकेट क्लब वार्विकशायर (Warwickshire) ने अपनी तेज गेंदबाजी यूनिट को मजबूती देते हुए, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मीर हमजा को अपनी टीम में शामिल किया है। बता दें कि वीजा में देरी के बाद वह वार्विकशायर के लिए दो मैच लंकाशायर (Lancashire) और मिडलसेक्स (Middlesex) के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे।

3. रोहित शर्मा ने ईशान किशन के बर्थडे पर उनसे ही मांग लिया गिफ्ट

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने अपना 25वां जन्मदिन टीम इंडिया के साथ त्रिनिदाद में मनाया है। तो वहीं किशन के जन्मदिन पर बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिखाया किशन ने अपना स्पेशल दिन कैसे बिताया। तो वहीं जैसे ही वीडियो में हिटमैन की एंट्री होती है। तब Rohit Sharma से पूछा गया कि वह ईशान किशन के जन्मदिन पर उन्हें क्या गिफ्ट देंगे, तो भारत के कप्तान ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया कि बर्थडे बॉय के पास तो सब कुछ है, बल्कि उसे टीम इंडिया को अगले मैच में शतक लगाकर गिफ्ट देना चाहिए।

4. सूर्यकुमार के साथ तुलना को लेकर मोहम्मद हैरिस ने दिया चौंकाने वाला बयान

पाकिस्तान के सूर्यकुमार यादव के नाम से मशहूर मोहम्मद हैरिस ने उनकी और सूर्यकुमार यादव से तुलना पर बड़ा बयान दिया है। हैरिस का कहना है कि हमें तुलना नहीं करनी चाहिए, सूर्या 32-33 साल के हैं, और मैं अभी 22 साल का लड़का हूं। उस स्तर तक पहुंचने के लिए मुझे अभी भी काम करना होगा। सूर्या का अपना स्तर है, डिविलियर्स का अपना स्तर है।

5. Ashes 2023 के बाद तुरंत मोईन अली ले सकते हैं फिर से रिटायरमेंट

एशेज सीरीज 2023 से पहले अपने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट से वापसी करने वाले मोईन अली को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह इस सीरीज के खत्म होने के बाद टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं। तो वहीं अली ने इसको लेकर कहा है कि ईमानदारी से कहूं तो वाकई मैंने इस बारे में नहीं सोचा है, फिलहाल मेरी नजर अभी अगले दो टेस्ट मैचों पर है, अगर मैं खेलता हूं तो।

6. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा कर सकते हैं ये बदलाव

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है, तो वहीं 20 जुलाई से दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने वाला है। तो वहीं इस मैच की प्लेइंग इलेवन को लेकर रोहित शर्मा ने कहा खराब मौसम के कारण क्वींस पार्क ओवल ट्रैक के बारे में उन्हें स्पष्टता नहीं मिल पाई है, इसलिए टीम कॉम्बिनेशन पर फिलहाल ज्यादा कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन वे बहुत ज्यादा या बड़े बदलाव नहीं करने वाले हैं।

7. बुमराह की चोट पर सामने आई बड़ी अपडेट

पिछले साल सितंबर से इंजरी के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। सूत्रों का कहना है कि, आयरलैंड दौरे के लिए टीम सेलेक्शन होने से पहले NCA के फिजियो, अजित अगरकर और उनकी टीम को सभी खिलाड़ियों की फिटनेस रिपोर्ट देंगे। अगर फिजियो की रिपोर्ट में यह बात सामने आती है कि बुमराह चार ओवर करने के अलावा 16 ओवर तक फील्डिंग कर सकते हैं तो फिर उनका चयन टीम इंडिया में किया जाएगा। फिलहाल अभी तक की जानकारी के अनुसार पैनल को हरी झंडी नहीं मिली है।

8. एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद जारी ताजा वनडे रैंकिंग में टाॅप पर पहुंची Beth Mooney

महिला एशेज सीरीज के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाली बेथ मूनी ने मंगलवार को जारी ताजा आईसीसी महिला वनडे रैंकिंंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। बता दें कि उन्होंने पिछले 9 दिनों से टाॅप पर चल रही श्रीलंका की चमारी अटापट्टू को पछाड़कर नंबर वन की रैंकिंग हासिल की है।

9. चौथे एशेज टेस्ट मैच के दौरान खराब मौसम के पूर्वानुमान के बीच बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के ‘टॉप गियर’ में खेलने के संकेत दिए

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच के दौरान बारिश की आशंका जताई जा रही है। लेकिन इस सब के बीच बेन स्टोक्स ने न्यूजी एंजेसी AFP की एक खबर के अनुसार कहा- आप कभी भी मौसम पर बहुत अधिक गौर नहीं करना चाहेंगे, लेकिन जिस स्थिति में हम खुद को पाते हैं, हमें लगता है कि हमें ऐसा (आक्रामक खेलना) करना पड़ सकता है।

10. टेस्ट क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर क्रिस वोक्स ने दिया बड़ा बयान

इंग्लैंड के अनुभवी ऑलराउंडर क्रिस वोक्स वर्ल्ड कप 2023 के बाद वनडे प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। क्रिस वोक्स टेस्ट क्रिकेट को ज्यादा महत्वता देना चाहते हैं और वो द्विपक्षीय सीरीज में खेलने के लिए भी मना कर सकते हैं क्योंकि कुछ देशों में उनका प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा है।

আরো ताजा खबर

भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल के घर आया नन्हा मेहमान, वाइफ मेहा ने बेटे को दिया जन्म

(Image Credit- Axar Patel/Instagram)भारतीय टीम के स्टार स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल के घर नन्हे मेहमान का आगमन हुआ है। उनकी वाइफ मेहा ने बेटे को जन्म दिया है। इस बात...

VIDEO: “कहां से बुलाऊं”- जब गिल की फीमेल फैन का तोड़ा रोहित शर्मा ने दिल

Fan & Rohit Sharma (Photo Source: X)मंगलवार, 24 दिसंबर को भारतीय खिलाड़ियों ने प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) के आउटडोर नेट्स पर ताजा विकेटों पर अपना पहला नेट सेशन किया।...

AUS vs IND: बाॅक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले आउट साइड ऑफ स्टंप गेंदों पर प्रैक्टिस करते हुए देखे गए विराट कोहली, देखें वीडियो

(Image Credit- Twitter X)ऑस्ट्रेलिया और भारत (AUS vs IND) के बीच इस समय बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं इस सीरीज के अभी तक तीन मैच...

MCG में जमकर बोलेगा विराट कोहली का बल्ला, मैथ्यू हेडन को है पूरा विश्वास, तारीफ करते हुए दिया बड़ा बयान 

Matthew Hayden and Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)ऑस्ट्रेलिया और भारत (AUS vs IND) के बीच जारी BGT सीरीज का चौथा बाॅक्सिंग डे टेस्ट मैच 26 दिसंबर से ऐतिहासिक मेलबर्न...