Skip to main content

ताजा खबर

जुलाई 18- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Jonathan Trott, Virat-Yuzi and West Indies. (Image Source: Getty Images)

1. वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए किया टीम का ऐलान

क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने 20 से 24 जुलाई तक पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जाने वाले दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए टीम की घोषणा की। यह वेस्टइंडीज और भारत के बीच 100वां टेस्ट होगा। ये रही दूसरे टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वॉड: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), एलिक अथानाज़े, टैगेनारिन चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, केविन सिंक्लेयर, केमार रोच, जोमेल वारिकन। ट्रेवलिंग रिजर्व: टेविन इमलाच, अकीम जॉर्डन।

2. जेम्स एंडरसन को चौथे एशेज 2023 टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में किया गया शामिल

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे एशेज 2023 टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है, जो 19 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। ये रही चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI: 1 जैक क्रॉली, 2 बेन डकेट, 3 मोइन अली, 4 जो रूट, 5 हैरी ब्रूक, 6 बेन स्टोक्स (कप्तान), 7 जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), 8 क्रिस वोक्स, 9 मार्क वुड, 10 स्टुअर्ट ब्रॉड, 11 जेम्स एंडरसन।

3. न्यूजीलैंड 2016 के बाद पहली बार टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा

न्यूजीलैंड साल 2016 के बाद पहली बार टेस्ट क्रिकेट में अपने ट्रांस-तस्मान प्रतिद्वंद्वियों ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व और क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में फरवरी और मार्च में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

4. अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट और अजमतुल्लाह उमरजई पर ICC ने ठोका जुर्माना, इस नियम का किया उल्लंघन

अफगानिस्तान के मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट और ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई पर सिलहट में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20I मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के स्तर 1 का उल्लंघन करने के लिए उनकी मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. Ashes 2023: फैंस के बर्ताव पर बुरी तरह भड़के उस्मान ख्वाजा, कहा- मैं तो Complain करूंगा और बस….

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने एशेज सीरीज में फैंस के बर्ताव को लेकर नाराजगी जाहिर की है। उस्मान ख्वाजा को लगता है कि एशेज 2023 में खिलाड़ियों के प्रति फैंस के ओर से दुर्व्यवहार बहुत ज्यादा हो गया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. दो साल बाद छलका युजी चहल का दर्द, कहा- ‘मैं 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में विराट की वजह से……’

भारतीय लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल ने खुलासा किया जब उन्हें 2021 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुना गया, तो वह बहुत ज्यादा निराशा और आवेश में आ गए थे। 2021 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा के बाद उन्हें दुबई में आईपीएल खेलना था, और उन्होंने वहां पहुंचने के बाद भी विराट कोहली से कुछ नहीं पूछा, जो उस समय RCB और टीम इंडिया के कप्तान थे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. यशस्वी जायसवाल के अंदर तीनों ही प्रारूपों में खेलने की काबिलियत है: विक्रम राठौर

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने यशस्वी जायसवाल की वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में दमदार बल्लेबाजी की जमकर प्रशंसा की है। विक्रम राठौर ने यशस्वी जायसवाल में खेल के तीनो प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन करने की काबिलियत है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. टिम पेन ने सिर्फ एक बदलाव के साथ चुनी मैनचेस्टर टेस्ट के लिए अपनी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने 19 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले चौथे एशेज 2023 टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया को केवल एक बदलाव का सुझाव दिया है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कीपर-बल्लेबाज का मानना है कि जोश हेजलवुड इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में स्कॉट बोलैंड की जगह ले सकते हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. एमएस धोनी को पछाड़ने के बाद सचिन तेंदुलकर के सर्वकालिक रिकॉर्ड पर हैं विराट कोहली की नजरें

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की विशाल की जीत के दौरान विराट कोहली ने एक खास उपलब्धि हासिल की, और इस दौरान उन्होंने पूर्व कप्तान एमएस धोनी का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यह टीम इंडिया के साथ कोहली की 296वीं जीत थी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. आईपीएल 2023 में फ्लॉप प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को टीम इंडिया में शामिल करना चाहते हैं आकाश चोपड़ा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को आगामी Asian Games 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में जगह दी जानी चाहिए थी। आकाश चोपड़ा ने आगे कहा चाहें राहुल त्रिपाठी का आईपीएल 2023 कैसा भी रहा हो, लेकिन टीम इंडिया में उनकी जगह बनती थी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

BGT 2024-25: जानें MCG में चौथी पारी में कितने रनों का टारगेट सफलतापूर्वक चेज हुआ है? 

Melbourne Cricket Ground. (Photo Source: Twitter)ऑस्ट्रेलिया और भारत (AUS vs IND) के बीच जारी BGT सीरीज का चौथा मैच इस समय मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला जा रहा है।...

CSK की नई फ्लाइट को देख हैरान रह गए महेंद्र सिंह धोनी, यह रही वीडियो

MS DHONI (PIC SOURCE-X)भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में गिना जाता है। उनकी फैन फॉलोइंग से भारत में ही नहीं बल्कि पूरी...

मेरा हमेशा से यह सपना रहा है कि विराट कोहली मेरी तारीफ करें: नीतीश कुमार ने मेडन टेस्ट शतक जड़ने के बाद किया बड़ा खुलासा

Nitish Kumar Reddy (Photo Source: Getty Images)भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने इस बात का खुलासा किया कि यह उनका बचपन से सपना था कि अनुभवी खिलाड़ी...

‘यह सीरीज जसप्रीत बुमराह के लिए याद की जाएगी’ जारी BGT सीरीज में गेंदबाज की पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने की जमकर तारीफ

Jasprit Bumrah & Sam Konstas (Photo Source: X)ऑस्ट्रेलिया और भारत (AUS vs IND) के बीच इस समय बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी (BGT) टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं अभी तक...