India Test Team (Image Credit- Twitter X)
1) BCCI चाहता है कि रोहित, कोहली और बुमराह को छोड़कर टेस्ट स्पेशलिस्ट खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट का हिस्सा बनें
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने क्लियर कर दिया है कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को खुद को घरेलू क्रिकेट के लिए हर हाल में उललब्ध कराना होगा, अगर वे नेशनल टीम के साथ मौजूद नहीं हैं और एक्टिव क्रिकेट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। साथ ही इन खिलाड़ियों में कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल नहीं है। (पढ़ें पूरी खबर)
2) श्रीलंका क्रिकेट करेगा 19 से 22 जुलाई तक आईसीसी वार्षिक सम्मेलन की मेजबानी, इन अहम मुद्दों पर होगी बात
कोलंबो (श्रीलंका) 19 से 22 जुलाई तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के वार्षिक सम्मेलन की मेजबानी करेगा। यह पहली बार है जब आईसीसी का वार्षिक आयोजन किसी एशियाई क्षेत्र में किया जा रहा है। श्रीलंका क्रिकेट ने अपने बयान में कहा कि दुनिया भर के 108 आईसीसी सदस्य देशों के 220 से अधिक प्रतिनिधि इस महत्वपूर्ण वार्षिक सम्मेलन में शामिल होंगे। (पढ़ें पूरी खबर)
3) भारतीय टीम अब सुरक्षित हाथों में है- गौतम गंभीर को कोच बनाने पर बोला ये पूर्व दिग्गज
भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर का कार्यकाल श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज से शुरू होगा। इसी बीच उनके कार्यकाल के शुरू होने से पहले, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रेट ली ने गंभीर की सराहना की और उनकी आक्रामकता और जीतने के रवैये के बारे में बात की। पूर्व तेज गेंदबाज ने बताया कि गंभीर को जो भी मौका दिया गया, उसमें वह सफल रहे हैं। ब्रेट ली का मानना है कि गंभीर के रहते भारत सुरक्षित हाथों में है। (पढ़ें पूरी खबर)