Skip to main content

ताजा खबर

जुलाई-17 Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट की दुनिया से

जुलाई-17 Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट की दुनिया से

(Image Credit- Twitter X)

1. T20 World Cup 2026 तक के लिए टीम इंडिया के कप्तान का ऐलान! हार्दिक पांडया का पत्ता कटा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को 2026 टी20 विश्व कप तक टी20 टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। हार्दिक पांड्या रोहित शर्मा की अगुआई में टी20 विश्व कप 2024 में भारत के उप-कप्तान थे और अब तक उनका कप्तान बनना स्वाभाविक था। लेकिन यह बात सामने आई है कि पिछले साल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आठ टी20 मैचों में भारत की कप्तानी करने वाले सूर्यकुमार नए मुख्य कोच गौतम गंभीर और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर की पहली पसंद हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

2. “अब सब तिरंगे के लिए होगा”- KKR का साथ छोड़ते वक्त इमोशनल हुए गौतम गंभीर

आईपीएल 2024 में KKR को चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर को BCCI ने टीम इंडिया का अगला हेड कोच नियुक्त किया है। KKR के साथ गौतम गंभीर का रिश्ता बेहद पुराना है, क्योंकि इसी टीम को उन्होंने दो बार कप्तानी करते हुए आईपीएल चैंपियन भी बनाया था और अब जब मेंटर की भूमिका में लौटे तो फिर से टीम चैंपियन बनी। यही कारण है कि कोलकाता और केकेआर को छोड़ते समय गौतम गंभीर काफी इमोशनल नजर आए और कहा है कि अब वो जो भी करेंगे वो तिरंगे के लिए करेंगे। (पढ़ें पूरी खबर)

3. जो रूट का बड़ा खुलासा, कहा- इंग्लैंड को एशेज 2021/22 के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा नहीं करना चाहिए था

बता दें कि हाल में ही Wisden के साथ एक इंटरव्यू में उस सीरीज को याद करते हुए जो रूट ने कहा- यकीनन हमें पिछली बार एशेज सीरीज के लिए वहां (ऑस्ट्रेलिया) नहीं जाना चाहिए था, क्या हमें पीछे मुड़कर देखना चाहिए। कोविड के बारे में सोचते हुए, पिछली बार जब हम गए थे तो यह बस खेल को चालू रखने के बारे में था। (पढ़ें पूरी खबर)

4. देर रात क्रिकेटर पर हुआ 2 बार हमला “गाड़ियों के शीशे तोड़े और फेंके पत्थर…”- CCTV वीडियो आया सामने

इंग्लिश क्रिकेटर जेम्स विंस (James Vince Attacked) के घर पर 2 बार हमले हुए हैं और उनका पूरा परिवार डरा हुआ है। जेम्स अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ हैम्पशायर क्रिकेट क्लब के हेडक्वार्टर के नजदीक एक शहर में रहते हैं। जेम्स के घर पर 15 अप्रैल और 11 मई को 2 बार हमले हो चुके हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

5. ENG vs WI: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान

इंग्लैंड ने 18 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। इस टीम में जैक क्राॅली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मार्क वुड और शोएब बशीर को जगह मिली है। (पढ़ें पूरी खबर)

6. नताशा स्टेनकोविक ने बेटे के साथ छोड़ा घर, एयरपोर्ट से वीडियो आया सामने

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांडया के साथ तलाक की अफवाहों के बीच, नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) को 17 जुलाई, बुधवार की सुबह बेटे अगस्त्य के साथ मुंबई छोड़ते हुए देखा गया। नताशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बैग पैक करते हुए अपनी तस्वीरें भी शेयर कीं थी। उसके बाद सीधे एयरपोर्ट से उनकी तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

7. इस समय न्यूजीलैंड का क्रिकेट थोड़ी अलग दिशा में जा रहा है: टॉम लैथम

ESPN क्रिकइंफो के मुताबिक टॉम लैथम ने कहा कि, ‘ऐसा मुझे लगता है कि इस समय न्यूजीलैंड क्रिकेट जिधर जा रहा है वो थोड़ी अलग जगह है। फ्रेंचाइजी लीग्स तेजी से ऊपर आ रही है और इससे न्यूजीलैंड क्रिकेट को काफी असर पड़ रहा है। सभी लोग अलग-अलग नाव में है और उनका भविष्य के बारे में समझना इस समय बहुत ही मुश्किल लग रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)

8. जल्द ही मैदान पर वापसी करते हुए दिख सकते हैं मोहम्मद शमी

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं। पैर में चोट लगने के कारण वह भारतीय टीम से बाहर हैं। हालांकि चोट से रिकवर होने के बाद वो इन दिनों वापसी करने के लिए जोर लगा रहे हैं। इसी बीच तेज गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो बॉलिंग प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

9. सपोर्ट स्टाफ के लिए गौतम गंभीर द्वारा सुझाए हुए सभी नाम को BCCI ने किया रिजेक्ट

BCCI ने हाल ही में गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया है। हेड कोच के अपॉइंटमेंट के बाद सभी की नजरें अब इस बात पर है कि, अब टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में कौन होगा। अब भारतीय टीम का बैटिंग कोच, बॉलिंग कोच और फील्डिंग कोच कौन होगा। इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है। हेड कोच और मैनेजमेंट के बीच सबसे ज्यादा बहस बॉलिंग कोच को लेकर हो रही है। ऐसा माना जा रहा है कि अभिषेक नायर का असिस्टेंट कोच बनना लगभग तय है और टी दिलीप एक बार फिर से फील्डिंग कोच की भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। बॉलिंग कोच के लिए गौतम गंभीर ने अभी तक कुल पांच नाम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को सुझाए हैं, लेकिन सभी नाम बोर्ड ने रिजेक्ट कर दिए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

10. Vitality Blast 2024: बचे हुए सीजन के लिए लंकाशायर ने George Dockrell को अपने साथ जोड़ा

आयरलैंड क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी जाॅर्ज डाॅकरेल (George Dockrell) बचे हुए Vitality Blast 2024 सीजन के लिए लंकाशायर (Lancashire) टीम से जुड़ गए हैं। बता दें कि क्लब ने डाॅकरेल के साथ यह काॅन्ट्रैक्ट विदेशी खिलाड़ी के कोटे के तौर पर किया है। तो वहीं इस काॅन्ट्रैक्ट के बाद डाॅकरेल सीधे टीम के लिए विटालिटी ब्लास्ट टी20 में Notts Outlaws के खिलाफ एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले मैच में खेलते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा उनके सितंबर में होने वाले नाॅकआउट मैचों में भी टीम के लिए उपलब्ध रहने की उम्मीद है। (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

PSL को बनाएंगे ग्लोबल लीग: CEO सलमान नसीर ने टूर्नामेंट विस्तार पर जताई उम्मीद

PSL (image via X) पाकिस्तान सुपर लीग के विस्तार प्लान के तहत, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अगले सीजन से पहले एक रोडशो शुरू किया है, जिसके दौरान मौजूदा छह टीमों...

19 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

T20 World Cup 2026 (image via getty) 1. ‘तेजी से ठीक हो रहा हूं’ – अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद यशस्वी जायसवाल ने शेयर किया हेल्थ अपडेट भारतीय क्रिकेटर...

जिसे आरसीबी ने खरीदा 5.20 करोड़ में उसके माता-पिता रहते हैं 1200 रुपए महीने किराए के कमरे में, आईपीएल ऑक्शन के बाद यूं चमकी किस्मत

Mangesh Yadav (image via X) जबलपुर डिवीजन के पांढुर्ना जिले के रहने वाले मध्य प्रदेश के क्रिकेटर मंगेश यादव, रजत पाटीदार की कप्तानी में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के चैंपियन...

‘तेजी से ठीक हो रहा हूं’ – अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद यशस्वी जायसवाल ने शेयर किया हेल्थ अपडेट

Yashasvi Jaiswal (image via getty) भारतीय क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल ने पिंपरी-चिंचवड़ के आदित्य बिड़ला अस्पताल में भर्ती होने के बाद अपनी सेहत के बारे में एक बड़ा अपडेट दिया है।...