Skip to main content

ताजा खबर

जुलाई 12- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Ben Stokes Rishi Sunak Anthony Albanese Rohit Sharma (Photo Source: Twitter)

1. उमरान मलिक को भारतीय टेस्ट टीम में देखना चाहते हैं संजय मांजरेकर

टीम इंडिया 12 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे के लिए तैयार है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई से डोमिनिका में खेला जाएगा। युवा खिलाड़ी उमरान मलिक को दौरे के वनडे और टी-20 स्क्वॉड में जगह मिली है, लेकिन टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है। क्रिकेट कमेंटटेटर संजय मांजरेकर का कहना है कि उमरान मलिक को टेस्ट टीम में शामिल किया जाना चाहिए और उन्होंने यह भी कहा कि उनके स्पीड को देखते हुए उन्हें क्रिकेट का सबसे लंबा फॉर्मेट जरूर खेलना चाहिए।

2. आईसीसी टेस्ट रैकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंचे ट्रैविस हेड

आईसीसी टेस्ट रैकिंग में ट्रैविस हेड 874 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। ट्रैविस हेड ने अपने साथी खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन को पीछे छोड़ते हुए करियर की सर्वश्रेष्ठ रैकिंग हासिल की है। वहीं केन विलियम्सन 883 अंकों के साथ पहले पायदान पर मौजूद है। बाबर आजम 862 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है। वहीं स्टीव स्मिथ 855 रेटिंग अंक के चौथे और मार्नस लाबुशेन 849 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर हैं। जो रूट 842 रेटिंग अंकों के साथ छठे पायदान पर है।

3. यशस्वी जायसवाल के डेब्यू को लेकर आकाश चोपड़ा ने कही बड़ी बात

टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अपना डेब्यू करने के लिए तैयार है। यशस्वी ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल 2023 में शानदार खेल दिखाया है। मैनेजमेंट और फैंस को उम्मीद है कि यशस्वी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना फॉर्म बरकरार रखेंगे। इसी बीच यशस्वी के टेस्ट डेब्यू से पहले आकाश चोपड़ा ने उनकी जमकर तारीफ की है। आकाश चोपड़ा का कहना है कि यशस्वी ने सिर्फ आईपीएल में ही नहीं घरेलू क्रिकेट में मुंबई और वेस्ट जोन के लिए भी शानदार खेल दिखाया है।

4. लंबे समय बाद दिखी जसप्रीत बुमराह की झलक, SKY के साथ ना जाने कौनसी सीक्रेट बात कर रहे थे?

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। बुमराह कब तक मैदान में वापसी कर पाएंगे इसे लेकर अब तक बीसीसीआई द्वारा कोई अपडेट सामने नहीं आया है। लेकिन हाल ही में फैंस को जसप्रीत बुमराह की खास झलक देखने को मिली है। मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर सूर्या और जसप्रीत बुमराह की एक तस्वीर साझा की है। यह तस्वीर शायद किसी एड शूट के बीच की है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. बेन स्टोक्स की कप्तानी को लेकर जैक लीच ने दिया बड़ा बयान

एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में इंग्लैंड को करारी हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन टीम ने वापसी करते हुए तीसरे टेस्ट में 3 विकेट से शानदार जीत हासिल की। दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में 19 जुलाई से खेला जाएगा। जिससे पहले इंग्लैंड के खिलाड़ी जैक लीच ने बेन स्टोक्स की कप्तानी की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। जैक लीच का कहना है कि, स्टोक्सी आपको ईट की दीवार से भागने पर मजबूर कर देते हैं क्योंकि आप जानते हैं कि वह भी ऐसा ही करते हैं।

6. Ashes 2023: जब Rishi Sunak और Anthony Albanese मजाक-मजाक में एक-दूसरे पर टूट पड़े, वीडियो हुआ वायरल

एशेज सीरीज सिर्फ एक टेस्ट सीरीज नहीं है, इस सीरीज से जुड़ी हर एक घटना का असर दोनों देशों में मैदान के बाहर भी दिखाई देता है। हाल ही में यूके के प्रधानमंत्री Rishi Sunak और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री Anthony Albanese ने लिथुआनिया में जारी विनियस शिखर सम्मेलन में एशेज 2023 को लेकर एक-दूसरे की खूब टांग-खिंचाई की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले यह है टीम इंडिया की चिंता

टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार है। लेकिन इसी बीच कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की बड़ी परेशानी को लेकर बात की। रोहित शर्मा का कहना है कि कई तेज गेंदबाजों के चोटिल होने के कारण टीम को एक मजबूत तेज गेंदबाजी अटैक खड़ा करने में कठिनाई हो रही है। रोहित शर्मा ने यह भी कहा कि, जो संसाधन अभी उनके पास है उसे सावधानीपूर्वक इस्तेमाल करने के अलावा उनके पास और कोई विकल्प नहीं है।

8. ICC ट्रॉफी नहीं जीतने के लिए रोहित शर्मा खिलाड़ियों को छोड़, किस्मत को कसूरवार ठहरा रहे हैं!

टीम इंडिया को हाल ही में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद टीम इंडिया के लिए आईसीसी खिताब का सूखा जारी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले रोहित शर्मा का कहना है कि, मैं चाहता हूं कि इस मुकाबले से पहले सभी खिलाड़ी 100 प्रतिशत फिट रहें और उपलब्ध रहें। साथ ही उनका कहना है कि, हमने इस साल कुछ अच्छा क्रिकेट खेला है हालांकि कभी-कभी लक फैक्टर भी बहुत बड़ा रोल प्ले करता है। (यहां पढ़िए पूरी खबर) 

9. विराट कोहली के फॉर्म पर आकाश चोपड़ा ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, कहा- 5 साल बाद वह विदेश में……

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई से खेला जाएगा, जिसके लिए टीम इंडिया तैयारी में जुटी हुई है। विराट कोहली ने पिछले कुछ सालों से विदेशी धरती पर टेस्ट फॉर्मेट में शतक नहीं जड़ा है। इसी बीच क्रिकेट कमेंटटेटर आकाश चोपड़ा कै कहना है कि,  कोहली इस सीरीज में शतक जड़ सकते हैं। साथ ही उनका यह भी कहना है कि, विराट कोहली का वेस्टइंडीज की धरती पर रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। (यहां पढ़िए पूरा खबर)

10. मार्क वुड की तारीफ करते हुए जेम्स एंडरसन ने दिए संन्यास के संकेत

जेम्स एंडरसन एशेज टेस्ट सीरीज में अब तक कुछ कमाल नहीं दिखा पाए हैं। एंडरसन का मानना है कि मैनचेस्टर टेस्ट में उन्हें मौका मिलने की उम्मीद भी बहुत कम है। एंडरसन की जगह मार्क वुड को मौका दिया गया और उन्होंने तीसरे टेस्ट में शानदार खेल दिखाया। इसी बीच जेम्स एंडरसन ने मार्क वुड की जमकर तारीफ की है, जेम्स एंडरसन ने कहा कि, हम ड्रेसिंग रूम में वुड को बहुत पसंद करते हैं। वह टीम में बहुत अधिक एनर्जी लेकर आता है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

 

আরো ताजा खबर

VIDEO: मेलबर्न में हुआ जबरदस्त ड्रामा, विराट और कोंस्टास के बीच पहले हुई धक्का-मुक्की, फिर हुई जुबानी जंग

Virat Kohli and Sam Konstas.भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान...

SA के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, तीन साल बाद हुई इस प्लेयर की वापसी

PAK Cricket Team (Photo Source: Getty Images)पाकिस्तान ने बुधवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान और...

IND vs AUS: शुभमन गिल हुए मेलबर्न टेस्ट से बाहर, रोहित हारे टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

IND vs AUS (Photo Source: X)भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मेलबर्न में शुरू हो चुका है। चौथे टेस्ट मैच से शुभमन गिल को...

BGT 2024-25: बाॅक्सिंग डे टेस्ट से पहले सुनील गावस्कर की ये सलाह ऋषभ पंत के लिए साबित हो सकती है वरदान

Sunil Gavaskar and Rishabh Pant (Image Credit- Twitter X)ऑस्ट्रेलिया और भारत (AUS vs IND) के बीच इस समय बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी (BGT) टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के...