(Image Credit- Instagram)
1) IPL 2025 के खिलाड़ियों के रिटेंशन को लेकर BCCI ने किया बड़ा खुलासा
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन में होने में अभी कई महीने बाकी हैं। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रिटेंशन प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दी है। आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने अगले तीन सीजन के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने की संख्या बढ़ाने की गुजारिश की है। मेगा ऑक्शन के लिए फ्रेंचाइजियों के पर्स में तगड़ा इजाफा हो सकता है। पर्स सीमा 110-120 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है। (पढ़ें पूरी खबर)
2) क्या बात है! तेज गेंदबाज Mohammed Shami तो पहले की तरह फिट नजर आ रहे हैं अब
इस बार के टी20 वर्ल्ड कप में फैन्स ने Mohammed Shami को काफी मिस किया, वहीं शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद अभी तक कोई मैच नहीं खेला है। साथ ही टखने की सर्जरी के बाद से वो अपनी फिटनेस पर काफी काम कर रहे हैं, इस बीच उन्होंने फैन्स के साथ एक नई रील वीडियो भी शेयर की है। (पढ़ें पूरी खबर)
3) मेरे हिसाब से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोहली की जगह…: पूर्व खिलाड़ी ने POTM अवॉर्ड को लेकर रखा अपना पक्ष
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा कि, ‘उस पारी की बात की जाए तो हार्दिक पांड्या सबसे आक्रामक बल्लेबाज थे जिन्होंने दो गेंदें खेली थी। मेरा यह मानना है कि भारतीय टीम ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और विराट कोहली की पारी की वजह से हम लोग काफी अच्छी स्थिति पर पहुंच गए थे। इन लोगों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन गेंदबाजों ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की। (पढ़ें पूरी खबर)
4) जब भारत की हार से खुद को रोक नहीं पाए थे गौतम गंभीर, पूरी रात आंखों से निकले थे आंसू
पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने इस बात का खुलासा किया कि जब 1992 वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को एक रन से हार का सामना करना पड़ा था तब वो पूरी रात रोए थे। गौतम गंभीर ने कहा कि, ‘मैच देखने के बाद मैं भारत को वर्ल्ड कप जीतते हुए देखना चाहता था। मुझे याद है कि 1992 के भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में हमें एक रन से हार झेलनी पड़ी थी और मैं पूरी रात रोया था। ना उससे पहले और ना उसके बाद मैं ऐसे रोया था बस मुझे नहीं पता उसे दिन मुझे क्या हो गया था। (पढ़ें पूरी खबर)
5) जाने अंतुम नकवी के बारे में सब कुछ, जिन्हें भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जिंबाब्वे टीम में किया गया है शामिल
भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए जिंबाब्वे ने भी अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। आगामी सीरीज के लिए मेजबान ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। जिंबाब्वे की टीम में 25 वर्षीय शानदार खिलाड़ी अंतुम नकवी भी है। बता दें, अंतुम नकवी का जन्म बेल्जियम में हुआ था और उनके माता-पिता पाकिस्तानी है। जब बेहतरीन खिलाड़ी 4 वर्ष के थे तब वो ऑस्ट्रेलिया चले गए थे और वहीं उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की। इसके बाद युवा खिलाड़ी 2023 में जिंबाब्वे आ गए। (पढ़ें पूरी खबर)
6) विराट कोहली मैदान पर ऊर्जा के पावरहाउस हैं: सूर्यकुमार यादव
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को साथी क्रिकेटर और मिस्ट 360 सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मैदान पर ऊर्जा का पावरहाउस बताया है। विराट कोहली को लेकर इंडियन एक्सप्रेस के साथ चर्चा करते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा- मैच में चाहे उनका प्रदर्शन कैसा भी हो, मैदान पर वह ऊर्जा के पावरआउस हैं। यदि आप पूरे टूर्नामेंट को देखें तो चीजें वैसी नहीं हुई थी, जैसी वे चाहते थे। लेकिन जिस तरह से उन्होंने मैदान पर खुद को आगे किया, टीम के साथ प्रैक्टिस सेशन और बाकी चीजों में जिस तरह से भाग लिया। वह खुद अपने तरीके के एक लीडर हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
7) भारत ने अच्छे ब्रांड का क्रिकेट खेला और जीत का हकदार था: शाहीन अफरीदी
भारत के टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज और पूर्व कप्तान शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) का बड़ा बयान सामने आया है। शाहीन अफरीदी ने GeoSuper के साथ चर्चा करते हुए कहा- मैंने फाइनल मैच देखा और इसका आनंद लिया। दोनों टीमों ने अच्छा खेला। जिस दिन जो भी टीम दबाव झेलती है वह जीत जाती है, भारत ने एक अच्छे ब्रांड का क्रिकेट खेला और जीत की हकदार थी। (पढ़ें पूरी खबर)
8) अपने साथी खिलाड़ियों से नहीं चिढ़ते Shikhar Dhawan, गब्बर से जुड़ी ये खबर जरूर पढ़ना आप