BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

जीत के बाद USA टीम का जश्न देखने लायक था, ऐसा लगा की टी20 वर्ल्ड कप ही जीत लिया हो

जीत के बाद USA टीम का जश्न देखने लायक था ऐसा लगा की टी20 वर्ल्ड कप ही जीत लिया हो

जीत के बाद USA टीम का जश्न देखने लायक था ऐसा लगा की टी20 वर्ल्ड कप ही जीत लिया हो

USA Team (Image Credit- Instagram)

इस समय क्रिकेट के मैदान से लेकर सोशल मीडिया पर USA vs PAK मैच की बात हो रही है, जहां इस मैच ने रोमांच की सारी हदों को पार कर दिया था। सुपर ओवर तक गए इस मैच में जीत की कहानी यूएसए टीम ने लिखी, वहीं पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों के चेहरे देखने लायक थी और जीतने वाली टीम का जश्न भी जबरदस्त था।

सुपर 8 में एंट्री लेने का दम रखती है USA टीम

जी हां, USA टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दमदार क्रिकेट खेल रही है, जहां ये टीम लगातार दो जीत अपने नाम कर चुकी है। यूएसए टीम ने पहली जीत कनाडा के खिलाफ दर्ज की थी और अब इस टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया। जिसके बाद इस टीम का अगला मैच 12 जून को भारत से है और फिर ये टीम आयरलैंड के खिलाफ 14 जून को मुकाबला खेलेगी। ऐसे में USA की टीम का जैसा प्रदर्शन चल रहा है, उसे देखते हुए ये टीम आयरलैंड को मात देकर सुपर-8 में जगह बना सकती है।

USA टीम ने पाकिस्तान को अपने से जश्न से भी चिढ़ाने का काम किया

*USA टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराया।
*इस जीत के बाद मैदान पर दौड़ पड़े थे यूएसए टीम के बाकी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ।
*जीत के खुशी के मारे एक-दूसरे पर कूद रहे थे खिलाड़ी, कैमरे के आगे दिखा रहे थे जोश।
*टीम के खिलाड़ियों को देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे टी20 वर्ल्ड कप ही जीत लिया हो।

एक नजर डालते हैं USA टीम के जश्न वाले वीडियो पर

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

कुछ ऐसे सुपर ओवर में पहुंचा था ये वाला मुकाबला

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

अब टीम इंडिया के खिलाफ मैच खेलेगी पाकिस्तान टीम

वहीं बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ने हार के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया है, ऐसे में अब अगले मैच में पाक टीम को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। जहां अगले मैच में बाबर की सेना का सामना टीम इंडिया से होगा, ये मैच संडे यानी की 9 जून के दिन खेला जाएगा। इससे पहले टीम इंडिया ने अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ जीता था।

Exit mobile version