Team India (Image Credit- Instagram)
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का विजय रथ जारी है, जहां राजकोट टेस्ट भी भारतीय टीम ने बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया। वहीं इस जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी थोड़े अलग मूड में नजर आए हैं, जिसका नजारा टीम के नए वीडियो में देखने को मिला है जो हाल ही में पोस्ट किया गया है।
भारतीय टीम का साथ छोड़ेगा तेज गेंदबाज
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले, भारतीय टीम से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है। इस अपडेट के मुताबित जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट मैच से आराम दिया जा सकता है, Workload Management के तहत बुमराह को आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह फिर मुकेश कुमार आपको रांची में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
जीत के बाद अलग जोश में थे भारतीय टीम के खिलाड़ी
*राजकोट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 434 रनों के बड़े अंतर से दी थी मात।
*वहीं इस जीत के बाद भारतीय टीम का एक वीडियो किया गया है पोस्ट।
*इस दौरान टीम के खिलाड़ी नजर आए अलग मूड में, कर रहे थे मस्ती-मजाक।
*साथ ही कप्तान रोहित भी दिखे टेंशन फ्री, तो कोच द्रविड़ ने भी जीत पर की बात ।
भारतीय टीम के सोशल मीडिया पर ये वीडियो आया है सामने
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
जडेजा को चुना गया था तीसरे टेस्ट मुकाबले का मैन ऑफ द मैच
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
सीरीज में टीम इंडिया ने बनाई बढ़त
वहीं टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच कुल 5 टेस्ट मैचों की सीरीज है, जिसके 3 मैच हो चुके हैं। पहला मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किया था, उसके बाद Vizag में टीम इंडिया ने जीत की कहानी लिखी और अब राजकोट में भी रोहित की सेना ने राज किया। जिसके बाद टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है, ऐसे में अब 2 मैच बाकी है। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से खेला जाएगा, तो आखिरी टेस्ट मैच 7 मार्च से धर्मशाला में होगा। उसके बाद मार्च के आखिर में IPL का आगाज हो जाएगा, फिर जून महीने से टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा।