(Image Credit- Instagram)
पंजाब किंग्स ने IPL 2025 का आगाज जीत के साथ किया है, जहां श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम ने गुजरात को उनके ही घर में मात दी और जीत की कहानी लिखी। वहीं जीत के बाद टीम ने खास तरीके से जश्न भी मनाया, जिसका वीडियो फैन्स को काफी पसंद आ रहा है सोशल मीडिया पर।
कप्तान अय्यर का चला जमकर बल्ला
जी हां, IPL में भी श्रेयस अय्यर तूफानी लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं, जहां गुजरात के खिलाफ उन्होंने 22 गज पर शानदार पारी खेली। साथ ही इस दौरान वो अपने शतक से भी चूक गए, वैसे अय्यर ने 42 गेंदों पर 97 रन बनाए। अपनी इस गजब की पारी में श्रेयस ने 5 चौकों के अलावा 9 छक्के भी जड़े थे। वैसे इस मैच में पंजाब टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 243 रन बनाए थे, जिसके जवाब में गुजरात टीम ने भी अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन गिल की कप्तानी वाली टीम 20 ओवर में 232 रन बना पाई और पंजाब ने इस मैच को 11 रन से अपने नाम कर लिया।
गजब का जश्न मनाया पंजाब किंग्स टीम ने जीत के बाद
*IPL 2025 के अपने पहले ही मैच में पंजाब टीम ने जीत के साथ खोला है खाता।
*जिसके बाद टीम ने होटल पहुंचकर मनाया जीत का जश्न और काटा केक भी।
*इस दौरान उत्साहित होकर खिलाड़ियों ने एक-दूसरे के चेहरे पर लगा दिया था केक।
*साथ ही फैन्स को भी काफी ज्यादा पसंद आया खिलाड़ियों के जश्न वाला वीडियो।
पंजाब किंग्स का ये वीडियो देखना तो बनता है
एक नजर डालते हैं इन तस्वीरों पर भी
इस बार बल्लेबाज कमाल कर रहे हैं इस लीग में
जी हां, IPL 2025 में इस बार बल्लेबाज काफी धाकड़ प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके चलते रनों का पहाड़ खड़ा हो रहा है। अभी तक कुल 5 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 3 बार स्कोर 200 पार गया है। ऐसे में आगे आने वाले मैचों में भी ये ही सिलसिला जारी रहा, तो गेंदबाजों की जमकर पिटाई होने वाली है और बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले होने वाली है।