(Image Credit-Instagram)
IPL 2025 में पंजाब किंग्स अलग लय में नजर आ रही है, जहां इस टीम ने एक बार फिर से जीत की कहानी लिखी है। इस बार श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम ने LSG को मात दी, जिसके बाद पंजाब टीम का जीत का जश्न देखने लायक था और अब उसी से जुड़ा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
फिर से चला पंजाब किंग्स के कप्तान का बल्ला
जी हां, 22 गज पर एक बार फिर से पंजाब किंग्स के कप्तान यानी की श्रेयस अय्यर का बल्ला जमकर चला, साथ ही उनकी पारी ने जीत में अहम भूमिका निभाई। अय्यर ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अर्धशतक लगाए, ऐसे में इस दौरान वो 52 रन बनाकर नाबाद लौटे और पहले मैच में भी उन्होंने 97 रन बनाए थे। श्रेयस अय्यर के अलावा प्रभसिमरन सिंह ने भी 69 रनों की पारी खेली, तो नेहाल वढेरा के बल्ले से 43 रन निकले।
पंजाब किंग्स टीम ने क्या जश्न मनाया है अपनी दूसरी जीत का
*LSG को मात देकर पंजाब किंग्स ने सीजन की लगातार दूसरी जीत की है अपने नाम।
*वहीं इस जीत के बाद टीम के सभी खिलाड़ियों ने होटल में मनाया जश्न और काटा केक।
*इस दौरान खिलाड़ी का उत्साह और खुशी एक अलग ही लेवल पर नजर आ रही थी।
*सभी ने प्रभसिमरन सिंह और नेहाल वढेरा के मुंह पर लगाया खूब सारा केक ही केक।
एक नजर पंजाब किंग्स टीम के इस वीडियो पर
ये थे जीत के बाद वाले कुछ शानदार पल
आज देखने को मिलेगा विराट Vs सिराज
दूसरी ओर IPL 2025 में आज होने वाले मैच का सभी को लंंबे समय से इंतजार था, जहां आज के मुकाबले में सिराज Vs विराट देखने को मिलेगा। मतलब अंक तालिका के टॉप पर चल रही RCB टीम के सामने गुजरात की चुनौती होगी, अभी तक RCB टीम ने दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत अपने नाम की है। वहीं गिल की कप्तानी वाली गुजरात टीम ने भी 2 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है।