(Image Credit- Instagram)
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स टीम का प्रदर्शन 22 गज पर धाकड़ रहा, जहां अक्षर पटेल की कप्तानी वाली इस टीम ने LSG को रोमांचक मैच में मात दी थी। वहीं दिल्ली टीम के लिए जीत के हीरो आशुतोष शर्मा रहे थे, इस बीच कुछ वीडियो सामने आए हैं जिसमें दिल्ली टीम की जीत के बाद का नजारा देखने लायक था।
दिल्ली कैपिटल्स टीम का ये नजारा और आशुतोष का स्टाइल…
सोशल मीडिया पर दिल्ली कैपिटल्स टीम का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, ये वीडियो टीम के डग आउट का है। जिसमें जीत के बाद का नजारा दिखाया गया है, इस दौरान खिलाड़ियों से लेकर कोचिंग स्टाफ का उत्साह देखने लायक था और हर कोई जीत के बाद उछल-कूद करने में लगा था। दूसरी ओर आशुतोष शर्मा ने इस मैच को छक्के के साथ खत्म किया था, ऐसे में वो भी पूरे टशन में थे और उन्होंने भी डग आउट की तरफ कुछ इशारे किए थे। आशुतोष ने अपनी पारी में कुल 31 गेंदों का सामना करते हुए कुल 66 रन बनाए थे और वो 5 छक्कों के अलावा उन्होंने 5 चौके भी लगाए थे।
एक नजर दिल्ली कैपिटल्स टीम के इस वीडियो पर
आशुतोष शर्मा ने छक्के के साथ लिखी जीत की कहानी
ऋषभ पंत ने किया काफी ज्यादा निराश
इस बार ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे हैं, जहां उनको इस टीम ने 27 करोड़ में खरीदा था। लेकिन IPL 2025 में अपना पहला मैच खेलने उतरे पंत बल्ले से फ्लॉप रहे, अपनी पुरानी टीम यानी की दिल्ली के खिलाफ पंत खाता भी नहीं खोल पाए थे और शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे। जिसके बाद उनको सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल भी किया गया था।
आज किन-किन टीमों के बीच होगा मैच?
*IPL 2025 में आज अहमदाबाद में खेला जाएगा सिर्फ एक ही मैच।
*जहां इस मैच में गुजरात टीम के सामने होगी पंजाब टीम की चुनौती।
*वहीं पंजाब टीम मैदान में उतरेगी अपने नए कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ।
*तो गुजरात टीम की कप्तानी फिर से शुभमन गिल करते नजर आएंगे।