(Image Credit- Instagram)
टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम लगातार दमदार प्रदर्शन कर रही है, आयरलैंड और पाकिस्तान के बाद इस टीम ने अब USA को भी दिन में तारे दिखा दिए हैं। वहीं जीत की हैट्रिक लगाने के बाद रोहित की सेना का जोश पूरी तरह हाई है और जिसका नजारा खिलाड़ियों की इंस्टा स्टोरी में देखने को मिला है।
सुपर-8 में होगा ऑस्ट्रेलिया से सामना
साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ था, जहां इस खिताबी जंग में भारतीय टीम हार गई थी और वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया था। वहीं अब एक बार फिर से रोहित की सेना का सामना ऑस्ट्रेलिया से होने जा रहा है, जहां इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ये दोनों टीमें 24 जून को सामने होगी। साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने भी टीम इंडिया की तरह लगातार तीन जीत अपने नाम कर सुपर-8 में जगह बनाई है। ऐसे में अभ टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप की हार का बदला लेने के लिए बेकरार है।
जीत के बाद सीधे फ्लाइट में सवार हुए भारतीय टीम के खिलाड़ी
*टीम इंडिया को ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच अब 15 जून के दिन खेलना है।
*इस मैच में भारतीय टीम का सामना कनाडा से होगा, Lauderhill में होगा मैच।
*Lauderhill पहुंची टीम इंडिया, खिलाड़ियों ने फ्लाइट की इंस्टा स्टोरी पर तस्वीरें लगाई।
*इस दौरान काफी खुश नजर आए टीम इंडिया के खिलाड़ी, सभी हैं जोश से लबरेज।
कुछ भारतीय टीम के खिलाड़ियों की इंस्टा स्टोरी
(Image Credit- Instagram)
जीत के बाद क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा?
A post shared by ICC (@icc)
तीम टीमों ने बनाई है अभी तक सुपर-8 में जगह
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लगातार हर दिन मैच खेले जा रहे हैं, इस बीच अभी तक 3 टीमें सुपर-8 में अपनी जगह बना चुकी है। जहां इस लिस्ट में पहला नाम ऑस्ट्रेलिया का है, उसके बाद दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका है और तीसरे नंबर टीम इंडिया है जो सुपर-8 में पहुंच गई है। वहीं इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल 29 जून के दिन होगा, वहीं फाइनल मैच Barbados में खेला जाएगा।