Chetan Sakariya and Shah Rukh Khan (Photo Source: Twitter)
IPL 2024 ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने तेज गेंदबाज चेतन सकारिया को अपनी टीम में शामिल किया और वह आगामी सीजन में फ्रेंचाइजी के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेंगे। सकारिया केकेआर आईपीएल 2024 सीजन के दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार और टीम के को-ओनर शाहरुख खान से मिलने के लिए उत्सुक हैं।
चेतन सकारिया ने हाल ही में बताया कि जब वह एमएस धोनी और विराट कोहली से मिले थे कैसा अनुभव किया था। उनका मानना है कि जब वह शाहरुख खान से मिलेंगे तो उन्हें वैसा ही अनुभव होगा। इस दौरान उनके पास अपनी फीलिंग्स को शेयर करने के लिए शब्द नहीं होंगे।
सकारिया ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि उन्होंने पहली बार शाहरुख खान को तब करीब से देखा था जब वह आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए नेट बॉलर थे।
‘जब मैं शाहरुख सर से मिलूंगा तो आश्चर्यचकित रह जाऊंगा’
उन्होंने कहा कि, वास्तव में शाहरुख सर से मिलने को लेकर उत्सुक हूं। मैं अपनी लाइफ में एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे मेगा स्टार्स से मिल चुका हूं और यह एक शानदार अनुभव है। इसलिए जब मैं शाहरुख सर से मिलूंगा तो आश्चर्यचकित रह जाऊंगा। मुझे लगता कि मेरे पास शब्द नहीं होंगे।
सकारिया ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा, मैंने शाहरुख सर को अतीत में करीब से देखा है, जब मैं शारजाह में आईपीएल में आरसीबी के लिए नेट गेंदबाज था। जिस तरह से उन्होंने नेट्स में सभी का उत्साहवर्धन किया, उससे मैं आश्चर्यचकित था। यह एक मेगा स्टार को इतने करीब से देखने का एक बड़ा अवसर है।
तेज गेंदबाज ने केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर को लेकर कहा कि, श्रेयस भाई का एक अलग व्यक्तित्व है। वह शांत और काफी सुलझे हुए रहते हैं। वह अपने गेम को जानते हैं और खुद को बैक करते हैं, इस बात के लिए मैं उनकी प्रशंसा करती हूं।
ये भी पढ़ें- SA v IND: पहले टेस्ट मैच की पिच को देखकर फूल जाएंगे भारतीय बल्लेबाजों के हाथ-पांव, पिच क्यूरेटर के बयान ने मचाई सनसनी