Mohammed Shami (Image Credit- Twitter X)
अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने इंजरी के एक लंबे अंतराल के बाद, आखिरकार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर ली है। तो वहीं अपनी वापसी पर शमी वही अपने पुराने जाने-पहचाने अंदाज में नजर आए हैं। बता दें कि जारी रणजी ट्राॅफी में सीजन में बंगाल के लिए खेलते हुए मध्यप्रदेश के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने चार विकेट हासिल किए हैं।
गौरतलब है कि शमी को भारत में हुए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दौरान घुटने में चोट लगी थी, और इसके बाद वह लगातार क्रिकेट से दूर रहे और नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी रिहैब की प्रक्रिया को पूरा किया। लेकिन अब अपनी वापसी पर शमी कातिलाना अंदाज में गेंदबाजी करते हुए नजर आए हैं।
शमी ने झटके चार विकेट
तो वहीं मैच की बात की जाए तो बंगाल की पहली पारी 228 रनों पर सिमटने के बाद, शमी की गेंदबाजी जल्द ही आ गई थी। हालांकि, फेंके गए पहले 10 ओवर में उन्हें कोई भी सफलता नहीं मिली, लेकिन इसके बाद उन्होंने एमपी के कप्तान शुभम शर्मा, सारांश जैन, कुमार कार्तिकेय और कुलवंद खेजराॅलिया को आउट कर, एमपी की पहली पारी को मात्र 167 रनों पर समेटने में बंगाल की मदद की। शमी द्वारा पहली पारी में की गई गेंदबाजी में 19 ओवर में 54 रन देकर चार विकेट हासिल किए।
तो वहीं खबर लिखे जाने तक बंगाल ने दूसरी पारी में 14 ओवर बाद, एक विकेट के नुकसान पर 42 रन बना लिए हैं। बंगाल की एमपी पर फिलहाल 103 रनों की बढ़त हो गई है। शुभम डे 4 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। तो वहीं क्रीज पर इस समय सुदीप कुमार घरामी 25* और सुदीप चटर्जी 13* रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
साथ ही बता दें कि शमी को आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है, लेकिन ऐसी कई रिपोर्टें चल रही हैं, जो सीरीज शुरू होने के बाद रेड-बॉल सेटअप में उनके शामिल होने की संभावना का सुझाव दे रही हैं।