Virat Kohli. (Photo Source: X(Twtter)
पूर्व भारतीय कप्तान और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली (Virat kohli) ने हाल में ही खत्म हुए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया था। गौरतलब है कि वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
इसके अलावा कोहली के बल्ले से मार्की टूर्नामेंट में 95.62 की औसत से कुल 765 रन निकले थे, जिसमें 3 शतक भी शामिल थे। साथ ही उन्होंने इस वर्ल्ड कप में वनडे क्रिकेट में अपने 50 शतक भी पूरे किए और वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में उन्होंने पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (49) को भी पीछे छोड़ दिया।
तो वहीं वर्ल्ड कप में इस कमाल की बल्लेबाजी का विराट कोहली को बड़ा तोहफा मिला है। बता दें कि कोहली जारी ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों की श्रेणी में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। कोहली ने साउथ अफ्रीका के क्विंटन डीकाॅक को पीछे छोड़ यह मुकाम हासिल किया है।
कोहली के इस समय 791 रेटिंग पाॅइंट हैं और वह तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। तो वहीं पूर्व पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम 824 रेटिंग पाॅइंट के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए है। साथ ही पहले नंबर पर भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 826 रेटिंग पाॅइंट के साथ पहले नंबर पर मौजूद हैं।
Shubman Gill ✅
Virat Kohli ✅
Rohit Sharma ✅
India’s top-order dominating the latest ICC men’s ODI rankings 👏#ShubmanGill #ViratKohli #RohitSharma #India #Cricket #ODIs #ICCRankings pic.twitter.com/ixjmzorsS2
Shubman Gill ✅
Virat Kohli ✅
Rohit Sharma ✅India’s top-order is dominating the latest ICC men’s ODI rankings 💪#ShubmanGill #ViratKohli #RohitSharma #India #Cricket #ODIs #ICCRankings pic.twitter.com/JdiJ3RIpli
— Wisden India (@WisdenIndia) September 13, 2023
— Wisden India (@WisdenIndia) November 22, 2023