BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

जाने IPL 2024 में शशांक सिंह की सैलरी के बारे में यहां

Shashank Singh (Photo Source: BCCI/IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में पंजाब किंग्स ने 4 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से हराया। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में 199 रन बनाए थे और पंजाब टीम को 200 रनों का टारगेट दिया था। किंग्स के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और मुकाबला अपने नाम किया।

PBKS की ओर से शशांक सिंह ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के खिलाफ 29 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 61* रनों की मैच विनिंग पारी खेली। शशांक की इस पारी की तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा की। शशांक सिंह के अलावा आशुतोष शर्मा ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 31 रनों की आक्रामक पारी खेली।

बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का ऑक्शन दुबई में आयोजित हुआ था। इस ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने शशांक सिंह को 20 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। हालांकि, शशांक सिंह को अपनी टीम में लेने के बाद पंजाब टीम को यह पता चला कि वो कोई और खिलाड़ी है और जिनको उन्हें लेना था वो दूसरे शशांक सिंह है।

युवा बल्लेबाज इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग में तीन फ्रेंचाइजी की ओर से खेल चुके हैं। इससे पहले शशांक दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद टीम हिस्सा रह चुके हैं। राजस्थान रॉयल्स ने 2019 और 2020 संस्करण में शशांक सिंह को 30 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था।

पंजाब किंग्स का आईपीएल 2024 में अभी तक का सफर

आपको बता दें कि, पंजाब टीम ने अभी तक इस सीजन में चार मैच खेले हैं, जिसमें से दो में उन्होंने जीत दर्ज की है, जबकि दो में फ्रेंचाइजी को हार का सामना करना पड़ा है। PBKS ने दिल्ली कैपिटल्स को 2024 सीजन के अपने पहले मैच में चार विकेट से हराया था। हालांकि, इसके बाद पंजाब फ्रेंचाइजी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।

अब उन्होंने गुजरात टाइटंस को मात दी है। पंजाब किंग्स को अपना अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 9 अप्रैल को चंडीगढ़ में खेलना है। टीम इस मैच में भी जीत दर्ज करना चाहेगी।

Exit mobile version