Nathan Lyon,Jonny Bairstow and Brain Lara (Pic Source-Twitter)
1- IPL 2023: LSG के खिलाफ मैच से पहले अर्जुन तेंदुलकर को कुत्ते ने काटा
आज यानी 16 मई लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 63वां मुकाबला खेला जाना है। हालांकि इस मैच से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मुंबई इंडियंस के युवा तेज गेंदबाज और सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को मैच से एक दिन पहले कुत्ते ने काट लिया और इस बात की जानकारी उन्होंने LSG के युवा तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह को दी।
2- 2021 में जब टेस्ट मैच के दौरान मोहम्मद सिराज और जेम्स एंडरसन के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली थी
भारत ने 2021 में इंग्लैंड का दौरा किया था जिसमें मोहम्मद सिराज को भारतीय टीम में शामिल किया गया था। सिराज ने इस बात का खुलासा किया कि जब वो और जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजी कर रहे थे तब जेम्स एंडरसन उनके पास आए और उन्हें गाली दी। इसके बाद सिराज ने कहा कि जब आप बल्लेबाजी करने आएंगे तब मैं आपको देखूंगा। एंडरसन बल्लेबाजी करने आए जिसके बाद दोनों के बीच कुछ बहस होती रही लेकिन अंत में सब चीजें ठीक हो गई।
3- SRH प्लेइंग XI में उमरान मलिक की जगह को लेकर ब्रेन लारा ने दिया बड़ा बयान
हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच ब्रेन लारा ने इस बात का खुलासा किया कि आखिर क्यों उमरान मलिक को प्लेइंग XI में शामिल किया जा रहा। उन्होंने कहा कि, ‘मलिक काफी अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन हमें इस समय यह देखना चाहिए कि कौनसा खिलाड़ी फॉर्म में है। यहां से हमें सभी मुकाबलों में जीत दर्ज करनी बेहद जरूरी है और इसी वजह से हम अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं।
4- शुभमन गिल के शतक की विराट कोहली ने जमकर की प्रशंसा
गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 58 गेंदों में 101 रनों की महत्वपूर्ण शतकीय पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उनकी इस बल्लेबाजी की भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर जमकर प्रशंसा की।
5- एशेज सीरीज को लेकर नाथन लियोन ने की बड़ी भविष्यवाणी
इसी साल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मुकाबलों की एशेज सीरीज खेली जानी है और इससे पहले कंगारू टीम के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन ने बड़ी भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा कि इस बार हम एशेज सीरीज में 5-0 से जीत दर्ज करेंगे।
6- आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने जॉनी बेयरस्टो को अपनी टीम में किया शामिल
1 जून से इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मुकाबला खेला जाना है और इसी मैच के लिए ECB ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। इस टीम में अनुभवी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को भी शामिल किया गया है। बता दें, अगस्त 2022 में इस बल्लेबाज को चोट लग गई थी जिसके बाद अब वो पूरी तरह से उभर चुके हैं।
7- MLC 2023: पहले सत्र के Seattle Orcas ने सिकंदर रजा को अपनी टीम में किया शामिल
मेजर क्रिकेट लीग 13 जुलाई से शुरू होने वाला है और इसके पहले सीजन से पहले Seattle Orcas ने जिंबाब्वे के अनुभवी ऑलराउंडर सिकंदर रजा को अपने खेमे में शामिल किया है। कई बेहतरीन खिलाड़ी जबरदस्त फ्रेंचाइजी लीग में खेलते हुए नजर आएंगे।
8: पाकिस्तान क्रिकेट के भविष्य को लेकर बाबर आजम ने किया बड़ा खुलासा
इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है और इस जबरदस्त टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने आने वाले समय में राष्ट्रीय टीम के सुपरस्टार खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि सैम अयूब, मोहम्मद आरिफ और ओमार बिन यूसुफ पाकिस्तान टीम के अगले सुपरस्टार हो सकते हैं।
9: जब विराट कोहली और दिनेश कार्तिक के ट्रेनर बासु शंकर ने उन्हें दिया पनीर का टुकड़ा
आज यानी 16 मई को विराट कोहली ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में एक तस्वीर साझा की है जिसमें देखा जा सकता है कि उनके और दिनेश कार्तिक के ट्रेनर बासु शंकर इन दोनों खिलाड़ियों को पनीर का टुकड़ा दे रहे हैं। हालांकि दोनों ही खिलाड़ियों ने इसे खाने से मना कर दिया।
10: आकाश चोपड़ा ने भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भुवनेश्वर कुमार की जगह को लेकर दिया बड़ा बयान
जून महीने में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है और इससे पहले आकाश चोपड़ा ने भुवनेश्वर कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनके मुताबिक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भुवनेश्वर कुमार को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है।