Dinesh Karthik (Photo Source: X/Twitter)
राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के आईपीएल 2024 के बाहर होने के बाद ही, अनुभवी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने रिटायरमेंट का फैसला किया था। हालांकि, क्रिकेटर द्वारा अचानक लिए इस फैसले से हर कोई स्तब्ध रह गया था।
कार्तिक के आईपीएल के गत सीजन में प्रदर्शन और फिटनेस देखकर लग रहा था कि अभी उनमें कुछ वर्षों का क्रिकेट और बचा है, लेकिन उन्होंने एकाएक क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया था।
इस वजह से लिया था कार्तिक ने जल्दी रिटायरमेंट का फैसला
बता दें कि हाल में ही क्रिकबज के साथ एक चर्चा में कार्तिक ने कहा- मुझे लगता है कि मैं अगले तीन साल तक शारीरिक रूप से क्रिकेट खेलने के लिए तैयार था। इम्पैक्ट प्लेयर नियम के बाद तो यह और ज्यादा आसान हो गया था। मुझे लगता है कि मैं एक और आईपीएल साइकल के लिए आगे बढ़ सकता था। इसके अलावा मेरी जिंदमी में ज्यादा मसले भी नहीं हैं।
कार्तिक ने आगे कहा- मैं अपने क्रिकेट करियर में कभी भी कोई मैच इंजरी के कारण नहीं छोड़ा है। मुझे यह एक आशीर्वाद के रूप में मिला। मैं कभी भी अपने शरीर और फिटनेस को लेकर परेशान नहीं था। यह सब सिर्फ मानसिक पहलू को लेकर था कि क्या मैं टूर्नामेंट से पहले उतने प्रयास कर पाऊंगा, जितना कि जरूरत है। अगर मैं पर्याप्त मैच नहीं खेला तो क्या मुझे इससे दिक्कत नहीं होगी। यह सिर्फ मानसिक पहलू था।
कार्तिक द्वारा दिए इस बयान से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्होंने मानसिकता की वजह से क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का फैसला किया था। दूसरी ओर, आरसीबी के गत सीजन में डीके के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो 187.36 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट और 36.22 की औसत से ताबड़तोड़ अंदाज में 326 रन बनाए थे। साथ ही उनके बल्ले से फैंस को दो हाफ सेंचुरी भी देखने को मिली थी।