BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

जाने क्रिकेट इतिहास में अजीब तरह से कब-कब आउट हुए खिलाड़ी? लिस्ट में नया नाम Angelo Mathews का

#image_title

Angelo Matthews (Pic Source-Twitter)

क्रिकेट के खेल में खिलाड़ी सामान्यत बोल्ड, कैच, पगबाधा और रनआउट होते हैं। लेकिन कभी-कभी कुछ खिलाड़ी क्रिकेट के नियम के कारण आउट दिए जाते हैं। तो वहीं आज जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 38वें बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मैच में भी एक खिलाड़ी को टाइम आउट करार दिया है।

मुकाबले में श्रीलंकाई ऑलराउंडर खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट करार दिया गया, क्योंकि वह एक बल्लेबाज के आउट होने के बाद तय 2 मिनट के समय के भीतर अगली गेंद खेलने के लिए तैयार नहीं थे। तो वहीं यह पहली बार है जब किसी इंटरनेशनल मैच में किसी खिलाड़ी को टाइम आउट (Time Out) करार दिया है।

लेकिन क्या आपको पता है कि क्रिकेट में और भी कई तरीके से खिलाड़ी आउट होते हैं, जिसमें हिट विकेट, रिटायर्ड हर्ट, फील्ड में बाधा पहुंचाना, बाॅल हेंडलिंग, रिटायर आउट और गेंद को दो बार हिट करने पर आउट जैसे नियम शामिल हैं।

लेकिन क्या आपको पता है कि क्रिकेट में पहली बार कब कोई खिलाड़ी इस तरह आउट हुआ था। अगर नहीं पता तो कोई बात नहीं। आज इस खबर में हम आपके लिए कुछ ऐसी ही जानकारी लेकर आए हैं, जब पहली बार क्रिकेट में कोई खिलाड़ी इस तरह आउट हुआ था।

देखें ये रोचक जानकारी

Year in which the first dismissal took place:

Caught – 1877.
Bowled – 1877.
Run Out – 1877.
LBW – 1877.
Stumped – 1877.
Hit Wicket – 1884.
Retired Hurt – 1877.
Obstructing Field – 1951.
Handling ball – 1957.
Retired Out – 2001.
Hitting the ball twice – 2023.

Timed out – 2023. pic.twitter.com/Kk6cuudUTV

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 6, 2023

ये भी पढ़ें- ‘मेरे लिए वो हमेशा नंबर 1 रहेंगे’ वनडे में रिकाॅर्ड 49वें शतक के बाद सचिन तेंदुलकर को लेकर बोले Virat Kohli

Exit mobile version