T20 World Cup 2024 (Pic Source-Twitter)
आईसीसी मैन्स T20 World Cup 2024 का क्रिकेट फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि इस बार यह टूर्नामेंट 2 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में शुरू होने वाला है। तो वहीं इस मल्टीनेशन टूर्नामेंट में पहली बार कुल 20 टीमें भाग ले रही हैं।
ऐसे में आपके मन में भी सवाल आया होगा कि आखिर कैसे इतनी सारी टीमों ने इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया। तो आइए इस आर्टिकल के माध्यम से आपके सवाल का जबाव देने की कोशिश करते हैं:
मेजबान टीमें (2 टीम)
गौरतलब है कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप के मेजबानी के अधिकार वेस्टइंडीज और यूएसए के पास हैं, तो उन्होंने टूर्नामेंट के लिए सीधे तौर पर क्वालिफाई कर लिया है। बता दें कि दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज इससे पहले साल 2010 में टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी कर चुकी है।
पिछले टी20 वर्ल्ड कप से (8 टीम)
पिछला टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था। फाइनल मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर कुल दूसरी बार खिताब को अपने नाम किया था। तो वहीं इस टूर्नामेंट में टाॅप-8 में रहने वाली टीमों को आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए सीधे तौर पर एंट्री मिली है। इंग्लैंड और पाकिस्तान के अलावा सेमीफाइनलिस्ट भारत और न्यूजीलैंड। इसके अलावा ग्रुप स्टेज में टाॅप-8 में रहने की वजह से ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड ने सीधे टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया।
टीम रैंकिंग के हिसाब से (2 टीम)
बता दें कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए दो टीमों का चयन आईसीसी टी20 रैंकिंग के हिसाब से हुआ है। अफगानिस्तान और बांग्लादेश क्रिकेट टीम की बेहतर टी20 रैंकिंग की वजह से टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए उन्हें सीधे तौर पर जगह मिली है।
क्वालिफायर्स से (8 टीमें)
बता दें कि बची हुई 8 टीमों का सेलेक्शन क्वालिफायर्स से हुआ है। यूरोपियन क्वालिफायर्स से आयरलैंड और स्काॅटलैंड ने क्वालिफाई कियाा, तो ईस्ट अफ्रीका क्वालिफायर्स से पापुआ न्यू गिनी ने क्वालिफाई किया। तो वहीं अमेरिकन क्वालिफायर्स से कनाडा ने क्वालिफाई किया। इसके अलावा एशिया क्वालिफायर्स से नेपाल और ओमान ने क्वालिफाई किया।