Major League Cricket (Pic Source-Twitter)
मेजर लीग क्रिकेट का पहला सत्र 14 जुलाई से शुरू हो रहा है। इस शानदार टूर्नामेंट का पहला मैच टैक्सेस सुपर किंग्स और LA नाइट राइडर्स के बीच में खेला जाएगा। कुल 19 मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें से 15 ग्रुप स्टेज के मैच होंगे जबकि चार नॉकआउट के मुकाबले। तमाम लोग इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
मेजर लीग क्रिकेट के पहले संस्करण में 6 टीमें आपस में भिड़ेंगी। इनके नाम है टैक्सेस सुपर किंग्स, सैन फ्रांसिस्को यूनिकार्न्स, लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स, MI न्यूयॉर्क, वाशिंगटन फ्रीडम और सिएटल ओर्कास। यह टूर्नामेंट दो वेन्यू में खेला जाएगा, पहला- ग्रैंड पेरारी स्टेडियम, टैक्सेस और दूसरा नॉर्थ कैरोलिना के चर्च स्ट्रीट पार्क में।
मेजर लीग क्रिकेट का पहला सीजन राउंड रोबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा और टॉप की 4 टीमों के बीच प्लेऑफ खेला जाएगा। इसके बाद प्लेऑफ में जो टॉप की दो टीमें अच्छा प्रदर्शन करेंगे उनके बीच फाइनल खेला जाएगा। यह फाइनल 30 जुलाई को होगा। इस टूर्नामेंट के प्लेऑफ के मुकाबले इंडियन प्रीमियर लीग के स्टाइल जैसे ही हैं। आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला 26 जुलाई को MI न्यूयार्क और सिएटल ओर्कास के बीच खेला जाएगा।
MLC 2023 के मुकाबले भारत में कहां होंगे लाइवस्ट्रीम?
भारत में इस टूर्नामेंट के मुकाबले लाइव ब्रॉडकास्ट स्पोर्ट्स18 में होंगे जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा में होगी।
USA और कनाडा में इस टूर्नामेंट का लाइव ब्रॉडकास्ट विलो टीवी में होगा जबकि यूके में लाइव ब्रॉडकास्ट बीटी स्पोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग बीटी स्पोर्ट्स एप और वेबसाइट में होगा। वेस्टइंडीज में लाइव ब्रॉडकास्ट स्पोर्ट्स मैच में किया जाएगा जबकि दक्षिण अफ्रीका में सुपर स्पोर्ट्स में लाइव ब्रॉडकास्ट देखा जा सकता है। पाकिस्तान में मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबलों का लाइव ब्रॉडकास्ट ए स्पोर्ट्स में होगा जबकि न्यूजीलैंड का स्काई NZ में। ऑस्ट्रेलिया में इस शानदार टूर्नामेंट के मुकाबले फॉक्स क्रिकेट में लाइव ब्रॉडकास्ट किए जाएंगे जबकि लाइव स्ट्रीमिंग फॉक्सटेल एप में होंगे।
MLC 2023: सभी टीमों की पूरी स्क्वॉड:
लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स:
आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, जेसन रॉय, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, एडम जम्पा, रिली रूसो, स्पेंसर जॉनसन, अली खान, उन्मुक्त चंद, जसकरण मल्होत्रा, नीतीश कुमार, कॉर्न ड्राई, अली शेख, सैफ बदर, शाडली वान शाल्कविक, भास्कर यादराम, गजानंद सिंह।
MI न्यूयॉर्क:
कायरन पोलार्ड, ट्रेंट बोल्ट, राशिद खान, टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड वीज, कैगिसो रबाडा, निकोलस पूरन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, स्टीवन टेलर, हम्माद आजम, एहसान आदिल, नोस्तुश केंजिगे, मोनांक पटेल, सरबजीत लड्डा, शायन जहांगीर, काइल फिलिप, सैदीप गणेश, जसदीप सिंह।
सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न:
एरोन फिंच, मार्कस स्टोइनिस, लुंगी एंडिगी, कोरी एंडरसन, लियाम प्लंकेट, तजिंदर सिंह, चैतन्य बिश्नोई, कार्मी ले रॉक्स, ब्रॉडी काउच, डेविड व्हाइट, स्मित पटेल, संजय कृष्णमूर्ति, अमिला अपोंसो
सिएटल ओर्कास
क्विंटन डी कॉक, वेन पार्नेल, दासुन शनाका, सिकंदर रजा, हरमीत सिंह, शेहान जयसूर्या, शुभम रंजन, कैमरन गैनॉन, आरोन जोन्स, नौमान अनवर, फनी सिम्हाद्री, एंजेलो परेरा, मैथ्यू ट्रॉम्प, निसर्ग पाटे।
टैक्सेस सुपर किंग्स
डेवोन कॉनवे, मिशेल सैंटनर, डेनियल सैम्स, डेविड मिलर, गेराल्ड कोएट्जी, ड्वेन ब्रावो, अंबाती रायुडू, रस्टी थेरॉन, केल्विन सैवेज, लाहिरू मिलांथा, मिलिंद कुमार, समी असलम, कैमरन स्टीवेन्सन, कोडी चेट्टी, जिया शहजाद, सैतेजा मुक्कमल्ला, मोहम्मद मोहसिन
वॉशिंगटन फ्रीडम:
एनरिक नॉर्टजे, वानिंदु हसरंगा, मार्को जेनसन, ग्लेन फिलिप्स, एडम मिल्ने, मोइजेस हेनरिक्स, जोश फिलिप, एंड्रीज गौस, मुख्तार अहमद, ओबस पिनार, सौरभ नेत्रवलकर, साद अली, डेन पीट, सुजीत गौड़ा, जस्टिन दिल, अखिलेश बोडुगम, बेन द्वारशुइस, उस्मान रफीक।