BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

जाने आखिर क्यों पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच में नहीं खेल रहे है शादाब खान और मेहदी हसन

#image_title

Shadab Khan (Photo Source: Twitter)

इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 31वां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जा रहा है। दोनों ही टीमों के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

बता दें, बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन नहीं खेल रहे हैं। उन्हें प्लेइंग XI से बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह शानदार बल्लेबाज Towhid Hridoy को शामिल किया गया है। वहीं, पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग XI में तीन बड़े बदलाव किए हैं। फखर ज़मान, सलमान आगा और उसामा मीर को इस मैच में शामिल किया गया है जबकि उनकी जगह शादाब खान मोहम्मद नवाज और इमाम उल हक को टीम से बाहर कर दिया गया है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में शादाब खान को चोट लग गई थी और यही वजह है कि वो बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक पाकिस्तान ने 6 मैच खेले हैं जिसमें से दो में उन्होंने जीत दर्ज की जबकि चार में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, बांग्लादेश ने अभी तक इस टूर्नामेंट में छह मुकाबले खेले हैं जिसमें से एक में टीम ने जीत दर्ज किया जबकि 5 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

पाकिस्तान इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की अंक तालिका में सातवें पायदान पर है जबकि बांग्लादेश 9वें स्थान पर। दोनों में से जो भी टीम इस मैच को हारेगी वो पूरी तरह से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी। फिलहाल बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआत काफी खराब की है। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अभी तक इस टूर्नामेंट में काफी निराशाजनक रहा है लेकिन इस मुकाबले को वो जरूर अपने नाम करना चाहेगी।

 

Exit mobile version