TATA IPL Trophy. (Image Source: BCCI-IPL)
करीब 2 महीने तक चले महासंग्राम के बाद, अब आईपीएल का पड़ाव अपने आखिरी मुकाम पर पहुंच चुका है। बता दें कि आईपीएल के जारी सीजन का फाइनल मैच 26 मई, रविवार को दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और एक बार की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच होने वाला है।
KKR फाइनल में पहले क्वालिफायर में हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल कर पहुंची है, तो वहीं हैदराबाद ने पहले क्वालिफार को गंवाने के बाद दूसरे क्वालिफायर में राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 36 रनों से जीत हासिल की और फाइनल में जगह बनाई। तो वहीं अब दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच के लिए एमए चिदंबरम स्टेडियम पूरी तरह से सज चुका है।
आइए जानते हैं कि दूसरा क्वालिफायर जीतने वाली कितनी टीमों ने आईपीएल खिताब को अपने नाम किया है
गौरतलब है कि आईपीएल में क्वालिफायर और एलिमिनेटर फाॅर्मेट साल 2011 आईपीएल सीजन में शुरू किया गया था। तो वहीं कल दूसरे क्वालिफायर में सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के बाद, फैंस इस बात को जानने को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं कि दूसरा क्वालिफायर जीतने वाली कितनी टीमों ने आईपीएल ट्राॅफी को अपने नाम किया है?
लेकिन आपको बता दें कि दूसरे क्वालिफायर से फाइनल में जगह बनाने वाली टीम ने, अब तक कुल 13 सीजन में से कुल 3 बार ही जीत हासिल की है। इस कारनामे को मुंबई इंडियंस ने कुल दो बार हासिल किया है। मुंबई ने साल 2013 और 2017 में दूसरे क्वालिफायर से जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाते हुए जीत हासिल की थी।
मुंबई के अलावा साल 2016 में हैदराबाद भी क्वालिफायर 2 से फाइनल में पहुंचने के बाद, जीत हासिल कर चुकी है। तो वहीं लीग स्टेज के साथ पहले क्वालिफायर में सनराइजर्स हैदराबाद को हराने के बाद इस बात की संभावना अधिक है कि केकेआर फाइनल मैच में SRH को हराकर तीसरी बार आईपीएल टाइटल को अपने नाम कर ले।